लोगों को लगा मालिक की कब्र पर बैठा था कुत्ता, लेकिन गड्ढे में था कुछ और
सोशल साइट्स पर कब्र के पास बैठे इस कुत्ते की फोटोज ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। सभी को लगा कि अपने मालिक की मौत के बाद ये कुत्ता इतना दुखी था, कि मालिक की कब्र के पास से हटना ही नहीं चाहता था। लेकिन जब लोगों ने पास जाकर देखा तो उनके सामने दिल को छू लेने वाली सच्चाई सामने आई। पेट के नीचे छिपकर बैठे थे कई बच्चे...
सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे इन फोटोज के पीछे की कहानी ने लोगों का दिल छू लिया है। एक कब्र के पास कई दिनों से लोग इस डॉगी को बैठा देख रहे थे। पहले तो उन्हें लगा कि शायद अपने मालिक की मौत से दुखी होकर वो वहां बैठी थी। लेकिन जब कुछ लोगों ने उसे वहां से हटाना चाहा, तो उन्हें इसके पीछे का असली कारण समझ आया। दरअसल, इस डॉगी ने कब्र के पास एक गड्ढा बनाया था, जिसमें उसने कई बच्चों को जन्म दिया था। ये मां वहीं बैठकर अपने बच्चों का ख्याल रख रही थी।
ये था पूरा मामला
कब्रिस्तान में काम करने वाले वर्कर्स ने को ऐसा शक हुआ कि डॉगी कुछ छिपा रही है। उन्होंने जब उसे वहां से हटाना चाहा तो उनकी नजर पीछे छिपकर बैठे कुत्ते के बच्चों पर गई। पहले तो डॉगी इन वर्कर्स से डर रही थी, लेकिन जब उसे विश्वास हो गया कि ये लोग उसके बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, तो उसने वर्कर्स को अपने बच्चों के पास आने दिया। इसके बाद वर्कर्स ने डॉगी को खाना खिलाया और बच्चों सहित अलग जगह पर शिफ्ट कर दिया, जहां डॉक्टर्स ने आकर बच्चों की जांच की और उन्हें इंजेक्शन लगाया।
Next article
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक