• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details

सुर्खियों में है ये कुत्ता, तीन साल से आखिर क्यों एक ही जगह पर है बैठा?

इन दिनों इस कुत्ते की तस्वीर काफी सुर्खियों में है। इसका कारण है कि पिछले तीन साल से ये कुत्ता एक ही जगह पर बैठा है। सोशल साइट्स पर भी इसकी तस्वीर काफी शेयर की जा रही है। जानिए क्या है पूरा मामला... - कुत्ते की यह तस्वीर साउथ कोरिया के बुसान की है और उसका नाम फू शि (Fu Shi) है, जो इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। - एक वेबसाइट के मुताबिक, यह कुत्ता पिछले तीन साल से एक घर के समीप बैठकर अपने मालिक का इंतजार कर रहा है। - बताया जाता है कि एक महिला फू शि को अपने घर लेकर आई थी और दोनों काफी समय तक साथ रहे। - लेकिन एक दिन अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। - जहां ब्रेन हेमरेज के कारण उसकी मौत हो गई। लेकिन यह कुत्ता आज भी उस महिला का इंतजार कर रहा है। - पड़ोंसियों का कहना है कि घूम-फिर कर हर दिन फू शि उस महिला के घर के नीचे पहुंच जाता है और गली की ओर देखकर उसका इंतजार करते रहता है। - इतना ही नहीं पिछले कुछ समय से मालिक के गम में फू शि ठीक से खा-पी भी नहीं रहा था और अक्सर उदास रहता था। - उसकी ऐसी हालत देखकर लोगों ने एनिमल रेस्क्यू टीम को सूचना दी और उसके बारे में बताया। - इसके बाद फू शि को वेटनरी डॉक्टर्स ने जब चेकअप किया तो पता चला कि उसकी उम्र 8 साल है और उसके आंत में कीड़ा हो गया है। जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ती जा रही है। - हालांकि, कुछ समय तक उसका ट्रीटमेंट चला और वह ठीक हो गया। - फिलहाल, उसे एक नई फैमिली ने एडॉप्ट कर लिया है और उसका नाम 'स्काई' रखा है।
  • Tags

रियाज़ खान चितौड़गढ़ के नेतृत्व में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक