• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details

निकाय चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण का मतदान जारी

यूपी- निकाय चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण का मतदान जारी, 28,135 प्रत्याशी मैदान में। निकाय चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण का मतदान आज शुरू हो गया है। 26 जिलों में बरेली, सहारनपुर, झांसी, मुरादाबाद और फिरोजाबाद नगर निगम के साथ 76 नगर पालिका परिषद और 152 नगर पंचायतों में सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

3,602 मतदान केन्द्रों पर बनाए गए 10,810 बूथों पर 28,135 प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और मतपेटियों में बंद हो जाएगा। पांच नगर निगमों में महापौर पद के लिए 74 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। वहीं पार्षद के 350 पदों के लिए 3,175 प्रत्याशी मैदान में हैं। 76 नगर पालिका परिषदों में अध्यक्ष पद के लिए 914 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। नगर पालिकाओं में 2,002 वार्र्डों में सदस्य पद के लिए 11,637 प्रत्याशियों में संघर्ष है। 152 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 1,711 और 1,947 वार्डों में सदस्य पद के लिए 10,624 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। बुधवार को होने वाले मतदान में 94,05,122 मतदाता हैं। इनमें 53.09 प्रतिशत पुरुष व 46.90 प्रतिशत महिलाएं हैं। तीसरे चरण में 1,155 अति संवेदनशील प्लस बूथों पर वेबकास्टिंग होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के अपर आयुक्त वेदप्रकाश वर्मा ने बताया कि तीसरे चरण के लिए 364 जोनल मजिस्ट्रेट, 890 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 233 रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। वार्र्डों में पार्षद व सभासद के चुनाव के लिए 640 रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त होंगे। दो नगर निगमों में महापौर के 15 से अधिक प्रत्याशी होने के कारण 949 अतिरिक्त ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। पीएसी की 71 कंपनियां करेंगी सुरक्षा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्द्ध सैनिक बलों की 40 कंपनियों के साथ पीएसी की 71 कंपनियां तैनात की गई हैं। 361 पुलिस निरीक्षक, 7,333 उप निरीक्षक, 4,590 हेड कांस्टेबल, 36,111 कांस्टेबल और 14,291 होमगार्ड तैनात किए गए हैं।

  • Tags

रियाज़ खान चितौड़गढ़ के नेतृत्व में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक