• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details

चुनाव आयोग मतदाता सूची व मतदान को आधार कार्ड से लिंक करे , इस माँग को लेकर चरणबद्ध अभियान चलायेंगे...सज्जन वर्मा

इंदौर -  - अ.भा.कांग्रेस कमेटी के सचिव सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आज देश भर में हर कार्य के लिये आधार कार्ड को मोदी सरकार द्वारा अनिवार्य करने का कार्य किया जा रहा है... मोबाइल से लेकर बैंक खातों को भी आधार से लिंक करने का अभियान चल रहा है.... वही अति महत्वपूर्ण मतदाता सूची व मतदान को भी चुनाव आयोग द्वारा आधार से लिंक करने का कार्य किया जाना चाहिये क्योंकि यह आज के दौर में सबसे आवश्यक कार्य है... क्योंकि इस कार्य को करने से मतदाता सूची में फ़र्ज़ीवाडे से लेकर बोगस मतदान में रोक लगेगी....निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से चुनाव देश भर में संपन्न होंगे.... चुनाव आयोग को अविलंब , प्राथमिकता से इस कार्य को करना चाहिये...आज बैंक खातों व मोबाइल से आधार को लिंक के पहले मतदान व मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक करने की महती आवश्यकता है.....इससे देश में ईमानदारी व निष्पक्षता से चुनाव संपन्न हो सकेंगे व तमाम तरह के बोगस मतदान के आरोपो पर रोक लग सकेगी... वर्मा ने बताया कि वे इस माँग को लेकर चरणबद्ध अभियान चलायेंगे.... पहले चरण में राष्ट्रपति ,चुनाव आयोग से लेकर ज़िम्मेदार पद पर बैठे सभी प्रमुखों , राजनैतिक दलो के प्रमुखों को पत्र लिखेंगे....उसके बाद जनजागरण अभियान , हस्ताक्षर अभियान भी चलाएँगे..... इस माँग को लेकर वे निरंतर अभियान चलायेंगे....माँग पूरी नहीं होने पर न्यायालय की भी शरण लेंगे....और इसको लेकर निरंतर लड़ाई लड़ेंगे....
  • Tags

रियाज़ खान चितौड़गढ़ के नेतृत्व में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक