शाहजहाँपुर, शाहजहाँपुर के कांट थाना क्षेत्र के गांव सरथौली में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया।गांव के रामकुमार के घर की कच्ची दीवार गिर गयी, दीवार के मलवे में दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई तथा रामकुमार और पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गये।मृत तीनो बच्चों के शवो को मार्चरी में रखवा दिया गया।
थाना क्षेत्र के ग्राम सरथौली निवासी रामकुमार के कुछ दिन पहले ही एक मकान खरीद था।मकान की दीवार काफी जर्जर हालत में थी।बुधवार को रामकुमार दीवार को ठीक कराने के लिए उसकी नीवं खुदवा रहा था की अचानक दीवार भर-भरा कर गिर गई और हादसे में दीवार के पास खेल रहे रामकुमार की 12 वर्षिय बेटी सीमा, सुनील का 11 बर्षिय बेटा गणेश तथा अर्जुन की 2 वर्षिय बेटी जाह्नवी तथा नींव खुदवा रहा रहा रामकुमार और उसका 5 बर्षिय पुत्र प्रांशु भी दीवार के मलवे में दब गये।दुर्घटना से गांव में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन सभी घायलो को बाहर निकाला और एम्बूलेंस से सभी को जिला अस्तपताल भेजा, जहाँ डाक्टर ने गणेश, सीमा और जाहन्वी को मृत घोषित कर दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायल रामकुमार और प्रांशु को हालत को देख लखनऊ रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी होते ही जिला अस्पताल पहुँचे डीएम नरेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक के0वी0 सिंह ने मृतको और घायलो के परिजनो से मिलकर उनको 50-50 हजार रूपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की।