185 करोड़ के 6 प्रोजेक्ट हो रहे जेडीए में तैयार-जबलपुर
जबलपुर। जेडीए में बजट वर्ष 2018-2019 को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।जेडीए में 185 करोड़ के 6 प्रोजेक्ट तैयार हो रहे है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश सरकार ने इस वर्ष से बजट को जनवरी में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया था। प्रदेश सरकार का अनुसरण करने का निर्णय जेडीए ने लिया था और 4 माह पूर्व से ही बजट की तैयारी करना शुरू कर दिया था। जेडीए की विभिन्न योजनाओं में व्यवसायिक,रहवासी प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इनमें 185 करोड़ के 6 प्रोजेक्ट शामिल हैं। इनमें योजना क्रमांक 11ब द्वितीय च रण में कुशाभाऊ ठाक रे नगर के अंतर्गत 48 एमआईजी भवनों का निर्माण, योजना क्रमांक 16 एमआर-4 रोड में हाईराईज भवन का निर्माण, जिसकी लागत 90 करोड़ होगी। अगला प्रोजेक्ट आईएसबीटी के पश्चिम दिशा में शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण जिसकी अनुमानित लागत 7.84 करोड़ होगी। योजना क्रमांक 5/14 पं विशाल पचौरी व्यवसायिक परिसर में आवासीय सह वाणिज्यिक परिसर की योजना 27.03 करोड़ से,योजना क्रमांक 5 विजय नगर कचनार सिटी के पास विला के निर्माण 3 नग जिसकी लागत लगभग 17 करोड़ होगी। इसके अलावा योजना क्रमांक 2 ब में बाजनामठ के समीप ड्यूपलेक्स भवनों का निर्माण कार्य करने का निर्णय लिया गया है इसमें 28 नग ड्यूपलेक्स का निर्माण 9 करोड़ रुपए से किया जाना है। इस साल लिए थे ये काम गैर योजना मद से जेडीए ने मेडिकल के वार्ड का उन्नयन 5.31 करोड़ से कराया है।
इसके अलावा डिसल्वा स्कूल में 53 लाख से इसी योजना के तहत स्कूल के लिए 2 बड़े हॉल,शौचालय बाउन्ड्रीवॉल आदि बनाई गई है। ईडब्लूएस भवनों का निर्माण व भूखण्डों का विकास का काम लगातार जारी रहना है। जेडीए में सम्पत्ति विक्रय विभाग प्रापर्टीसेल का निर्माण कराया गया है।विभिन्न योजनाओं का नामकरण किया गया है। इसके साथ नई योजना क्रमांक 65 निर्मलचंद जैन नगर का शुभारंभ किया गया है।
प्रापर्टी विक्रयमेला की शुरूआत कराई गई है इसके 2 आयोजन हो चुके हैं।आॅन लाइन आॅफर प्रणाली का प्रारंभ हो चुका है। आय बढ़ाने राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया है। अब योजना क्रमांक 41 पं ओंकार प्रसाद तिवारी नगर योजना को शीघ्र ही नगर निगम को हस्तांतरित किया जा सकता है। इसी क्रम में योजना क्रमांक 11 शताब्दीपुरम को भी हस्तांतरित किया जाएगा।
जेडीए में ज नता की सुविधा के लिए शिकायत पेटी रखवाई गई है। जेडीए को पूर्ण कम्प्यूटरीकृतकरने का काम तेजी से जारी है। फाइल ट्रेकिंग सिस्टम शुरू कर दिया गया है।
ये काम होंगे बजट में शामिल
जेडीए की विभिन्न प्रस्तावित योजनाओं में आने वाले बजट में योजना क्रमांक 62 डॉ केएल जैन नगर, योजना क्रमांक 63 मनोहर राव सहस्त्रबुद्धे नगर, योजना क्रमांक 64 सुभाष चंद बैनर्जी नगर, योजना क्र मांक 69 गिरिराज किशोर कपूर नगर व योजना क्रमांक 71 डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर की योजनाओं कोपूरा करने बजट में प्रावधान किया जा सकता है।
Next article
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक