• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details

देवास/कन्नौद- कन्या विद्यालय मे शिक्षक चलाते आपस मे जुत्ते चप्पल , समस्याओ को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

देवास/कन्नौद (शैलेंद्र पांचाल) । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इन दिनों शिक्षकों की कमी एवं  प्राचार्य के नहीं होने से छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है इस संबंध में कक्षा 12वीं की छात्राओं ने एसडीएम सी एस सोलंकी को आवेदन सौंपकर विद्यालय की समास्याओ से अवगत कराते हुऐ बताया कि विधालय मे लम्बे समय से शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित होने के साथ ही  विद्यालय की साफ सफाई व्यवस्था तथा विद्यालय में बिना परमिशन बाहरी लोगों का प्रवेश बेरोकटोक हो रहा है तथा स्टाफ में आपस में ही जूते चप्पल चलते रहते है  और जब छात्राऐ प्रभारी प्राचार्य से छात्राएं पढ़ाई संबंधित शिकायत करती हैं तो उन्हें डरा-धमकाकर विद्यालय टी सी  देने की धमकी दी जाती है तथा कहा जाता है  कि बार-बार शिकायत करोगी तो तुम्हारी छात्रवृत्ति आपके खाते में नहीं डाली जाएगी और छात्राओं ने SDM को यह भी बताया कि इंग्लिश टीचर के द्वारा हमें अनर्गल कमेंट कर ताने देते हैं और क्लास में अकेली एक छात्रा को पढ़ाते हैं और कोचिंग का आने का दबाव डालते हैं एवम छात्राओं से उनकी निजी प्रॉब्लम भी पूछने से बाज नहीं आते हैं एवं शिक्षक  छात्राओं को गलत नजरिए से देखने तक की शिकायत भी छात्राओं ने एसडीएम से की है एस डी एम ने  समस्याओं का हल करने का छात्राओं को आश्वासन दिया आवेदन देने  वाली छात्राओं में मंजू ,मुस्कान, सपना, पूजा ,कोमल, चीनु, सजना ,सुजेता, राधिका, अंतरिका ,सानिया ,शोभा, माया ,सहेज ,भावना कविता ,कंचन, ज्योति, आदि छात्राऐ उपस्थित थी

इनका कहना हे

इस सबध मे एस डी एम ने बताया  शा क उ मा वि   छात्राओ ने  तीन चार  समस्याओ को लेकर आवेदन दिया जिस संबध मे बी.ई .ओ .एंव प्रभारी प्राचार्य को बुलाकर निराकरण करा दिया  दिया है अन्य कोई और भी समास्या होगी तो जिला शिक्षाअधिकारी को निराकरण हेतु अवगत करादिया जायेगा ।

सी.एस. सोलकी , अनुविभागिय अधिकारी कन्नौद

  • Tags

रियाज़ खान चितौड़गढ़ के नेतृत्व में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक