– मंगलवार को दिल्ली में राजपूत करणी सेना और मनोहरलाल खट्टर के बीच मुलाकात होनी थी, लेकिन यह नहीं हो पाई।
– करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भवानी सिंह, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य 22 रिप्रेजेंटेटिव तय वक्त पर पहुंच गए, लेकिन सीएम पिछले दरवाजे से निकल गए।
– इस पर अम्मू ने कहा कि सीएम ने राजपूत बिरादरी का अपमान किया है और राजपूत बिरादरी इसको सहन नहीं करेगी।
– उन्होंने वॉर्निंग दी कि आने वाले दिनों में हरियाणा प्रदेश सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने संघ से मामले मेंदखल देने को कहा।
इससे पहले ममता बैनर्जी पर दिया था विवादित बयान
– सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल ‘पद्मावती’ और उसके कलाकारों का स्वागत करने के लिए तैयार है। हम इसके लिए खास इंतजाम करेंगे। बंगाल ऐसा करके बहुत खुश होगा।