भोपाल :राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा विश्व एड्स दिवस- एक दिसम्बर को 'मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार' विषयक अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। समन्वय भवन में 'एड्स नियंत्रण कार्यक्रम-चुनौतियाँ एवं संभावनाएँ पर केन्द्रित सेमिनार का शुभारंभ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह प्रात: 11.30 बजे करेंगे।
समिति द्वारा शाम 5.30 बजे समन्वय भवन से गैमन इंडिया मॉल से न्यू मार्केट तक केन्डल मार्च भी निकाला जायेगा। मार्च का शुभारंभ चिकित्सा शिक्षा एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री शरद जैन करेंगे। साथ ही भोपाल में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता गतिविधियाँ भी आयोजित होंगी। डीबी मॉल परिसर, महाराणा प्रताप नगर, लालघाटी चौराहा, नंदन कानन चार इमली, कोलार तिराहा, मीनाल रेसीडेंसी, आशिमा मॉल परिसर और वल्लभ भवन पार्क में समिति स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से शाम 5 से 7 बजे तक एड्स रोगियों के प्रति भेदभाव दूर करने के लिये जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित करेंगी। एच.आई.बी./ एड्स के विरूद्ध संकल्प के प्रतिरूप रेड रिबन की आकृति बनाकर उस पर जन-सामान्य द्वारा मोमबत्ती जलाकर प्रतिबद्धता प्रदर्शित की जायेगी।