भोपाल -लोक निर्माण, विधि एवं विधायी मंत्री श्री रामपाल सिंह 2 दिसम्बर को प्रात: भोपाल से बेगमगंज जायेंगे। वे बेगमगंज के ग्राम पिपलिया वरई में लोक कल्याण शिविर में भाग लेंगे और प्रधानमंत्री योजनांतर्गत 5 हितग्राहियों का सम्मान करेंगे।
मंत्री श्री सिंह लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत हिनोतिया बम्नई से बेगमगंज सागर मार्ग तक 24 किलोमीटर लम्बाई की 19 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद अन्य स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। सिलवानी में 13 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का भी शिलान्यास करेंगे। श्री सिंह रात्रि में भोपाल आयेंगे।