• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details
महाराष्ट्र

तेहसिल-कडेगांव के ग्राम-तडसर की 5 और ग्राम आसद की 1 पानी सिंचाई योजना संस्था किसानों के सुपुर्द कर दी गई।

तेहसिल-कडेगांव के ग्राम-तडसर की 5 और ग्राम आसद की 1 पानी सिंचाई योजना संस्था किसानों के सुपुर्द कर दी गई।

सम्पत राव जाधव की रिपोर्ट

 ताकारी परियोजना के कार्यकारी अभियंता राजन डावरी साहब ने तडसर ग्राम एवं आसद ग्राम के संस्था के लिये नियमावली एवं देखभाल संस्था के सदस्यों की जबाबदारी एवं संस्था की कार्य प्रणाली की जानकारी दी.।

तडसर ग्राम की पांच जल सिचाई उपयोगी संस्था जो कि इस प्रकार है, क्रमांक 1 डॉक्टर पतंगराव कदम जल सिचाई उपयोगी संस्था, क्रमांक 2 वेंकटराव पवार जल सिचाई उपयोगी संस्था, क्रमांक 3 ज्योतिर्लिंग जल सिचाई उपयोगी संस्था, क्रमांक 4 महाळसाकांत जल सिचाई उपयोगी संस्था, क्रमांक 5 डोंगराई देवी जल सिचाई उपयोगी संस्था इन पांचों जल सिचाई उपयोगी संस्थाओं का और आसद ग्राम की श्रीराम जल सिचाई उपयोगी संस्था क्रमांक 51 का स्थानांतरण प्रमाण-पत्र देवराष्ट्रे ग्राम के ताकारी कृष्णा कोयना योजना के कार्यालय में ताकारी परियोजना के कार्यकारी अभियंता श्री राजन डावरी साहब द्वारा तडसर ग्राम के प्रथम लोक नियुक्त सरपंच हनुमंतराव पवार, तडसर सर्व सेवा सोसाइटी के चेयरमैन राजेन्द्र पाटील, पुर्व उपसरपंच महेंद्र शामराव पवार,पहलवान पांडुरंग माळी और ग्राम आसद के पतंगराव कदम सोनहिरा सहकारी शुगर कारखाने के संचालक प्रभाकर चंद्रकांत जाधव ऊर्फ दादा, पुर्व चेयरमैन संजय पंडरीनाथ जाधव उर्फ भाऊ, आसद तंटामुक्ती अध्यक्ष सुरेश नामदेव जाधव उर्फ भाऊ, आसद सर्व सेवा सोसाइटी के संचालक संजयकुमार जाधव ऊर्फ आप्पा, जल सिंचाई उपयोगी संस्था आसद के सचिव भास्कर जाधव उर्फ दादा की उपस्थित में दिया गया।

अटल बिहारी जन्म शताब्दी पर शशि दीप को वेद नंदा सम्मान

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग का होगा पुनर्गठन: जीतू पटवारी