• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details
देवास

आलिम साहब अब्दुल वाहिद नूरी एवं उनकी , शरिक ए हयात, 21 दिन के लिए उमराह पर हुए रवाना नगर वासियों ने किया इस्तकबाल बाल

आलिम साहब अब्दुल वाहिद नूरी एवं उनकी , शरिक ए हयात, 21 दिन के लिए उमराह पर हुए रवाना नगर वासियों ने किया इस्तकबाल बाल

बागली। शनिवार को बागली की गलियों में मदीने वालों को मेरा सलाम कहना फरियाद के साथ बागली मस्जिद के आलीम साहब अब्दुल वहीद नूरी और उनकी ,शरिक ए हयात, का बागली नगर वासियों द्वारा इस्तकबाल ओर स्नेह के साथ 21 दिन की धार्मिक उमराह यात्रा पर रवाना कीया। विगत दिनों ईदगाह मैदान पर बागली नगर जफर भूट्टो ने वादा किया था। कि वह आलिम साहब को उनकी शरीके हयात सहीत उन्हे उमराह के लिए पहुंचाएंगे। जफर भुट्टो ने बताया कि खुदा की इबादतगाह में उन्होंने जो वादा किया था। उसे निभाने का वक्त आ गया साथ ही बताया कि इस वर्ष उन्होंने अभी तक पांच जायरीनो को उमराह के लिए पहुंचाया और बागली के आलिम साहब और उनकी शरिक ए हयात को शनिवार को पहुंचा रहे हैं ।इसके पूर्व 2020 से 2023 तक 16 जायरीनो को उमराह के लिए पहुंचा चुके हैं ।उनकी बेटी जफर जुनेरा भुट्टो स्वस्थ रहे इसी कामना के साथ वह इस नेक कार्य को निरंतर करते रहेंगे। बागली नगर थाना चौराहे पर उमराह पर जाने वाले जायरिनों का स्वागत नगर के गण मान्य नागरिकों ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। इसी दौरान नूरी अंजुमन इस्लामिया कमेटी बागली द्वारा इमाम साहब का एवं जफर भूट्टो का स्वागत किया । बागली सदर फिरोज शाह असलम खिलजी अजीज मंसूरी जफर भुट्टो लायक अली सहित बड़ी संख्या में हिंदू परिवार से जुड़े सूर्य प्रकाश गुप्ता ,राहुल राठोर, दिलीप भाटी, मुकेश गुप्ता , पवन राठौर सहित कई नागरिक उपस्थित रहे। क्षेत्र के प्रसिद्ध गायक असलम खिलजी ने इस वक्त पर मदीने वालों को मेरा सलाम कहना गाना गाकर माहौल को धार्मिक बना दिया ।

तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस

पत्रकार एकता के साथ अपने अधिकारों की लड़ाई खुद लड़ें तभी उनके अधिकार सुरक्षित रहेंगे:डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस