• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details
महाराष्ट्र

"राष्ट्र माणिक सम्मान 2024" से डॉक्टर सुवि मनीष स्वामी को नवाजा जाएगा

"राष्ट्र माणिक सम्मान 2024" से डॉक्टर सुवि मनीष स्वामी को नवाजा जाएगा

 

मुंबई। पत्रकार सुरक्षा तथा कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन "प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स" के तत्वाधान मे आगामी 14 सितम्बर 2024 को मेयर्स हाल अंधेरी वेस्ट मुंबई में संपन्न होने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन तथा पत्रकार सम्मान समारोह संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस की उपस्थिति में संपन्न होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री माननीय पियूष गोयल होंगे।

इस राष्ट्रीय अधिवेशन तथा पत्रकार सम्मान समारोह में देश भर से आए पत्रकारों, साहित्यकारों, लेखकों, समाज सेवकों को सम्मानित किया जाएगा।

संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमति शशि दीप मुंबई महाराष्ट्र के अनुसार संगठन द्वारा महान विचारक/समाज सुधारक स्वर्गीय भागवत प्रसाद की स्मृति में दिये जाने वाला सम्मान "भागवत प्रसाद स्मृति सम्मान 2024" इस वर्ष मुंबई में स्थापित समसामयिक, सामाजिक संगठन "सोच सयानी आपकी अपनी" संस्था को दिया जायेगा।

संगठन द्वारा इस वर्ष का "मणिकर्णिका सम्मान" महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय संगठन "MAA2MOM" (MOTHERHOOD, PARENTING & BEYOND BASED IN MUMBAI) को दिया जायेगा तथा समाज भूषण सम्मान से देश में विभिन्नता में एकता के लिए प्रतिबद्ध संस्था आरोहम को दिया जाएगा।

इसी प्रकार इस वर्ष का संगठन का सर्वोच्च सम्मान "राष्ट्र माणिक सम्मान 2024" कैंसर रोगियों की माता के नाम से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉक्टर सुवि मनीष स्वामी को दिया जायेगा। वहीं "समाज रतन सम्मान 2024" से इस वर्ष इंदौर मध्य प्रदेश की प्रख्यात समाजसेविका रेखा सोलंकी को नवाज़ा जायेगा।

संगठन द्वारा दिये जाने वाले इस वर्ष का" भारत गौरव सम्मान 2024" से समाज सेविका दिल्ली श्रीमती नीना गोयल, समाज सेविका मुंबई डॉक्टर सुंदरी ठाकुर, पत्रकार तथा समाजसेवी रियाज़ खान राजस्थान, कैप्टन डॉक्टर ए. डी मानेक (मोटिवेशनल स्पीकर मुंबई सहित प्रसिद्ध बॉलीवुड फोटोग्राफर राजू असरानी मुंबई को दिया जायेगा.

संगठन द्वारा इस वर्ष "Pride Of Nation अवार्ड 2024" से गुजरात के मीडिया हाउस के प्रबंधक शाकिर मलिक तथा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉक्टर हकीम शाह इलियास भाई अहमदाबाद गुजरात,फिल्म निर्माता रामानुज भट्टेड मुंबई, साहित्यकार डॉक्टर प्रीति प्रसाद बिलासपुर, कोलकाता की पत्रकार तथा समाज सेवी सास्वती दास सहित मुंबई की जानी मानी हस्ती जयेश खड़े नवाज़ा जायेगा.

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार बांकानेर धार निवासी सैयद रिज़वान अली सहित हरदा के अधिमान्य पत्रकार मुईन अख़्तर खान को इस वर्ष का पत्रकार भूषण सम्मान से नवाजा जाएगा। इसके अलावा सैंकड़ों पत्रकारों को पत्रकार श्री तथा पत्रकार गौरव सम्मान से भी नवाजा जाएगा।

रियाज़ खान चितौड़गढ़ के नेतृत्व में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक