लेखिका शशि दीप, शाश्वती दास, रवीना घोष एनलाइटेंड वूमेन अवार्ड से सम्मानित
कोलकाता के बारासात विद्यासागर सभागार में भव्य सम्मान समारोह
शशि दीप, शाश्वती दास, रवीना घोष एनलाइटेंड वूमेन अवार्ड से सम्मानित
कोलकाता। विगत 6 नवंबर 2024 को सिटी ऑफ जॉय कोलकाता की संस्था अमर आशा फाउंडेशन द्वारा स्थानीय बारासात विद्यासागर सभागार में आयोजित गरिमामय सम्मान समारोह में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स संगठन की चार सशक्त महिला समाजसेवियों को महात्मा गांधी पीस enlightend women सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली महिला विभूतियों में संगठन की संगठन महासचिव मुंबई की जानी-मानी लेखिका शशि दीप, कोलकाता की जानी-मानी पत्रकार/ समाजसेवी शाश्वती दास, समाज सेवी रवीना घोष व अर्पिता घोष रहीं। गौरतलब हो कि भारत बांग्लादेश के आपसी सम्बन्ध को मजबूत बनाने के ध्येय से आयोजित इस खास पहल में बांग्लादेश फिल्म अभिनेत्री सकीबा बिन्ते अली की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इसके अलावा सैकड़ों जानी-मानी हस्तियों में प्रमुख रूप से प्रोफेसर लुत्फ़र रहमान जॉय, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रख्यात समाजसेवी शेखर कुमार कांजीलाल, सारिया का बांग्लादेश का सपना, टॉलीवुड के फाइट मास्टर कुमारेश दास, जंगीपुर गिनी हाउस के नेता रेजाउल करीम, प्रख्यात समाजसेवी श्रीशश्री सायन, बेड प्रदेश सचिव साजहां मंडल, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित साहिदुल लश्कर, जानी मानी समाजसेवी शाश्वती दास, बंगाल गणराज्य की रिपोर्टर एलिना भट्टाचार्य, नफीसा समीम, नेता, मुकुल शिशु अकादमी, वसीम अख्तर मिर्जा, फ़िरोज़ सरदार, रेशमा मंडल जैसे नामचीन लोगों की मौजूदगी रही। इस विशेष समारोह में enlightend women Award देश भर से सिर्फ 15 महिला विभूतियों को दिया गया। शशि दीप की अनुपस्थिति में शाश्वती दास ने उनका सम्मान ग्रहण किया जिसमें शॉल, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र दिया गया। मीडिया पार्टनर्स के रूप में पत्रकार अविसेक पाल और गुड्डू गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सैयद खालिद कैस ने अपने संगठन की महिला पत्रकारों के सम्मान पर संगठन की ओर से हार्दिक बधाई प्रेषित की तथा इसे संगठन के लिए अत्यंत गर्व का विषय बताया।
Previous article
लेखिका शशि दीप, शाश्वती दास, रवीना घोष एनलाइटेंड वूमेन अवार्ड से सम्मानित
Next article
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर होगा भोपाल में पत्रकारों का संगम