दूसरों को जीवन देना ही जीना है, डॉक्टर मेहजबी तनवीर जहां निशा खान
शिक्षा स्वास्थ्य जगत को सुशोभित कर रही है बेटियां
धार सैयद रिजवान अली।
धार जिले के जीराबाद आदिवासी अंचल में बेटियां डॉक्टर महजबी खान स्वास्थ्य जगत की सेवा में मां, बहन, बेटियों जच्चा ,बच्चा सहित क्षेत्र वासियों के स्वास्थ्य की रक्षा कर रही है उन्होंने अपना नैतिक दायित्व बना लिया है कि यह सभी स्वस्थ रहें क्षेत्र वासियों की स्वास्थ्य की देखभाल खास कर बच्चे महिलाएं बुजुर्ग उनके इलाज की पहली पसंद है साथही शिक्षा जगत में निशा खान निजी शैक्षणिक संस्था के माध्यम से और तनवीर जहां कुरेशी शासकीय शिक्षिका के माश्याम से इन बेटियों ने जीराबाद और आसपास के ग्रामीण अंचलों के छात्र-छात्राओं को शिक्षित कर योग्यवान बनाने का बीड़ा उठा रखा है लगभग 2 दशकों से क्षेत्र की शिक्षा में क्रांति आ गई है पहले आठवीं के बाद मजदूरी करने लग जाते थे युवा लेकिन तनवीर जहां कुरैशी और निशा खान के मार्गदर्शन में अब कॉलेज तक की पढ़ाई कर रहे हैं युवा और अनेक पड़ लिखकर शासकीय ,अर्धशासकीय ओर प्राइवेट जॉब में उच्च पदों को भी सुशोभित कर रहे हैं यह सब कामल इन बेटियों का है इन तीनों बेटियों का नगर जिला अंतर जिला प्रदेश और देश स्तर पर अनेक बार सामाजिक संगठनों के द्वारा सम्मान किया चुका है और प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा भी सम्मान किया गया है हमारे संवाददाता को इन बेटियों ने बताया ,जीता तो हर कोई है जिंदगी यहां, जीते हैं कितने लोग सार्थक जिंदगी, जीता तो वही है जो दूसरों के लिए जीता है, और उनके जीवन की रक्षा करता है।