• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details
महाराष्ट्र

मेगा मैराथन इवेंट "एड्यू रन" का सफल आयोजन सम्पन्न

मेगा मैराथन इवेंट "एड्यू रन" का सफल आयोजन सम्पन्न

मायानगरी में वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए हुआ चैरिटी रेस

शशि दीप की रिपोर्ट

मुंबई। मायानगरी में वंचित बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से ठाकुर विलेज कांदिवली स्थित वेदा योग स्टूडियो और रनर्स अकादमी के संयुक्त तत्वावधान से कल रविवार 1 दिसंबर 2024 को एक भव्य मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से एन जी ओ इनसीड, एन जी ओ मोन्ट फोर्ट चिल्ड्रेन्स होम, एन जी ओ टच, एन जी ओ जुनून जो कि गरीब एवं वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित हैं के बच्चों को मुख्य धावकों की श्रेणी में निशुल्क सम्मिलित किया गया था उसके अलावा सिर्फ मुंबई से ही नहीं पूरे देश से इस भव्य आयोजन में हिस्सा लेने वालों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस लोकप्रिय आयोजन के सूत्रधार वेदा योगा की स्वामिनी बिंदु प्रदीप एवं रनर्स अकादमी के स्वामी मशहूर मैराथन कोच कौशिक पांचाल के कुशल नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने इस नेक काम में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ कर सहभागिता निभाई। इस अहम प्रयास का आयोजन ठाकुर विलेज स्थित क्षत्रभुज नरसी स्कूल में हुआ जिसमें आयोजकों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाने वाले काॅज एंबेसडर्स, बड़े-बड़े प्रायोजकों और जागरूक आम जनता की सहभागिता उल्लेखनीय रही। काॅज एंबेसडर्स में समाज और देश में महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाले जानी-मानी हस्तियों का चयन किया गया जिसमें सोच सयानी NGO के संचालक हर्षा ओडिपी, इनसीड NGO की संगीता सिरमोने, जानी-मानी लेखिका पत्रकार प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप, योगेश कोंचगार पेरिस ऑलंपिक टेबल टेनिस कोच भारतीय टेबल टेनिस टीम, पढ़ाओ इंडिया के फाउंडर 16 वर्ष के प्रणीत धरेवा, नव दिव्यांग NGO के संस्थापक गोपाल भागवत, शेफ हरपाल सिंह सोखी, कोरियोग्राफर कृष्णा दवे पांड्या, एथलीट शंकर थापा, अर्बन ट्रेकर्स के फाउंडर उत्कर्ष, UHOK की फाउंडर जानवी व अजय चोपड़ा जैसे जाने-माने शख्सियतों की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम के आयोजन में जानी-मानी आंटरप्रेनियोर सुनीता मुंदरा, इनरव्हील क्लब ऑफ बॉम्बे कांदिवली से सुनीता भदादा, चित्रा टी आर, हेमल महेश तथा विंग्स ऑफ वूमेन की प्रणति सावंत तथा विभिन्न सपोर्ट पार्टनर्स की महात्वपूर्ण भूमिका रही। इस मैराथन के माध्यम से इनसीड, एन जी ओ मोन्ट फोर्ट चिल्ड्रेन्स होम, एन जी ओ टच, एन जी ओ जुनून जो वंचित व स्पेशल निड्स के बच्चों की शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है को मदद मुहैया कराए जाने की घोषणा की जायेगी। संपूर्ण जन सैलाब ने इस उल्लेखनीय कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

समाज सेवा और मानव अधिकार संरक्षण के लिए कार्य करने वाली विभूतियों का हुआ सम्मान

2.75 करोड के अवार्ड पारित, 3.22 करोड की राशि वसुल की गई, नेशनल लोक अदालत में 198 प्रकरणों का सुलह समझौते के आधार पर निराकरण