• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details
धार

क्रिकेट एकता का प्रतीक है :सुनील जायसवाल

क्रिकेट एकता का प्रतीक है :सुनील जायसवाल

 

मनावर सैयद रिजवान अली:- फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब बाकानेर द्वारा रात्रि कालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी कैप्टन लियाकत खत्री बाकानेर क्रिकेट की नींव के मार्गदर्शन मैं किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों की लगभग 64 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसकी एंट्री फीस ₹1600 रखी गई थी

पहला इनाम दरबार एंड दरबार ग्राम जहांगीरपुरा, दूसरा इनाम फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब बाकानेर तीसरा इनाम सुपर 8 चिखलदा , चौथा इनाम अष्टविनायक ग्राम अजंदा को दिया, प्रथम इनाम वरिष्ठ समाजसेवी सामाजिक कार्यकर्ता सुनील जायसवाल के पुत्र डॉ आकाश जायसवाल, डॉक्टर शुभम जायसवाल की ओर से 33,333, दूसरा इनाम युवा उद्योगपति अजय राठौर की और से 17,777, तृतीय इनाम प्रॉपर्टी ब्रोकर राकेश वर्मा 7,777, चतुर्थ इनाम ठनगांव सरपंच प्रतिनिधि सावन कनेल की ओर से 5,555 दिया मैन, ऑफ़ द मैच पुरस्कार मोहम्मद कासिम खत्री पटवारी की ओर से दिया गया, सभी पुरस्कार मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी सुनील जायसवाल द्वारा दिए गए, उन्होंने कहा क्रिकेट एकता का प्रतीक है सभी खिलाड़ी ईमानदारी से खेलते हैं अलग-अलग समाज जाती धर्म के होने के बावजूद भी सभी खिलाड़ी एकता के साथ अपनी टीम को विजय बनाने की कोशिश करते हैं, यही क्रिकेट की विशेषता है अनेकता में एकता है, जिन टीमों को पुरस्कार मिला उन्हें बधाई और जो पुरस्कार नहीं ले पाई वह अच्छे प्रयास करें अगले वर्ष जरूर पुरस्कृत होगी इससे बड़ी एकता की क्या बात होगी की ईदगाह के पीछे जामा मस्जिद के स्वामित्व की भूमि पर क्रिकेट मैच हो रहा है यह गंगा जमुना की तहजीब है, यह भाईचारे का प्रतीक है, आयोजन में बच्चें, बुजुर्ग और सैकड़ों की संख्या दर्शक मौजूद रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि दद्दू सिंह चौहान ने की।

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग का होगा पुनर्गठन: जीतू पटवारी

उमा भारती और केन बेतवा लिंक परियोजना, उमा भारती के प्रयासों की अनदेखी