• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details
महाराष्ट्र

प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की समीक्षा बैठक सम्पन्न

प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सदस्यता अभियान और नयी नियुक्तियों सहित भविष्य की कार्ययोजना पर अहम चर्चा

मुंबई।8 दिसम्बर 2023 को पत्रकारों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पंजीकृत संगठन "प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स" के तत्वावधान में एक ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसका मुख्य उद्देश्य विगत 6 दिसम्बर से संगठन द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान पर समीक्षा चर्चा, अभियान के तहत देश भर से भारी संख्या में जुड़े नए सदस्यों को संगठन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देना तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा सहित भविष्य की कार्ययोजना पर अहम विचार विमर्श करना था।

इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता संगठन के चेयरमैन डॉ सैयद खालिद कैस तथा संयोजन संचालन( गूगल मीट पटल के माध्यम से) संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप ने किया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में देश भर से 25 से अधिक क्रांतिकारी साथियों ने हिस्सा लिया और पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं तथा उनके कल्याण के लिए सुविधाएं मुहैया कराने के सम्बंध में विचारों का आदान प्रदान किया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा संगठन संबंधी अनेकों जानकारियां प्रस्तुत की गई।

 संगठन प्रमुख डॉ. सैयद खालिद क़ैस की अध्यक्षता में तथा संगठन महासचिव शशि दीप मुंबई के सफल संचालन में संपन्न इस बैठक में राष्ट्रीय सचिव महफूज खान (भोपाल), कोलकाता से पश्चिम बंगाल इकाई की अध्यक्ष शाश्वती दास, अविसेक पाल, रूपा चौधरी, रवीना घोष, स्वाति मित्रा, स्नेहा रॉय तथा अर्पिता दास सम्मिलित हुए। मध्यप्रदेश के बैतूल तथा देवास जिले से सुनील योगी, डॉ जाकिर शेख, अकरम खान पटेल, राजेंद्र प्रसाद यादव, इरशाद खान बैतूल, कमलेश उइके, पं. दुष्यन्त पंचोली राजगढ़, विक्की पारधी, अल्ताफ खान धार, रहमान सम्मिलित होकर ने अपने विचार रखे। इसके अलावा तेलंगाना राज्य से संगठन के राष्ट्रीय सचिव मीर मोहम्मद अली के अलावा मोहम्मद शिराज, वसीम अहमद करीमनगर तेलंगाना, कोम्पेल्ली सागर करीमनगर, अमजद शरीफ, की विशेष उपस्थिति रही।

सम्मानीय प्रतिभागियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से इस कार्यक्रम को शानदार बना दिया। कार्यक्रम में तेलंगाना इकाई की भूरि भूरि प्रसंशा हुई जिन्होंने हैदराबाद में संगठन का ऑफिस स्थापित किया और पी सी डब्ल्यू जे खबर का कॉन्सेप्ट लाया जिससे संगठन के उद्देश्यों के प्रचार प्रसार को गति मिल सकती है। पश्चिम बंगाल में बेहतर एकजुटता दिखाने का निर्देश दिया गया। देवास व बैतूल जिलों के मुख्य पदाधिकारियों सुनील योगी और जाकिर शेख को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहा गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ खालिद कैस ने संगठन के द्वारा लिए जा रहे सभी प्रयासों को एकजुटता के साथ मजबूती प्रदान करने पर बल दिया। उन्होंने आपसी मनभेद/ मतभेद का त्याग कर संगठन के हित में कार्य करने व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए अडिग रहने पर प्रकाश डाला जिसका उपस्थित जनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक 

प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन धर्माचार्य सहित प्रतिष्ठीत हस्तियों के द्वारा किया गया