पत्रकारिता में वंशवाद नहीं होता - श्री वर्धन त्रिवेदी
- जिला पत्रकार संघ खरगोन की कार्यशाला व सम्मान समारोह संपन्न
खरगोन सैयद रिजवान अली।
अनेक प्रकार की विधाओं में केवल पत्रकारिता ही ऐसी विधा है वंशवाद नहीं होता है, इसमें वंशावली नहीं होती है। यहां पत्रकार को अपनी प्रतिभा स्वयं दिखाना पड़ती है। पत्रकारिता कमजोर लोगों का काम नहीं है। साहसी लोग ही पत्रकारिता कर सकते हैं। वर्तमान दौर की दिखाना ही नहीं बल्कि क्या नहीं दिखाना है, यह भी मीडिया की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। आप जिस दिन स्वयं को सूनना शुरू कर देंगे उस दिन से आप हमेशा सच ही दिखाएंगे।
यह बात जिला पत्रकार संघ खरगोन की कार्यशाला में एबीपी न्यूज चैनल के क्राइम शो सनसनी के एंकर व वरिष्ठ पत्रकार श्री वर्धन त्रिवेदी ने कही। नगर के निजी रिसोर्ट में हुई कार्यशाला में जिलेभर के 400 से अधिक पत्रकार साथियों ने भागीदारी की। दो सत्र में संपन्न कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिंदुस्तानी इंदौर, डॉ. एलएन मालवीया, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर मीना, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार, बड़वाह विधायक सचिन बिरला आदि ने मार्गदर्शन दिया। जिले के 30 से अधिक वरिष्ठ पत्रकारों का शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। अतिथियों ने प्रथम सत्र का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र का पूजन कर किया। श्री हिंदुस्तानी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा पत्रकारिता में सूचना क्रांति आ गई है। यूट्यूब चैनल आदि के माध्यम से पल भर में दूरदराज क्षेत्रों में लाखों लोगों तक पहुंचा जा सकता है। श्री मालवीया ने कहा वे खरगोन जिले के भगवानपुरा व बमनाला में पले-बढ़़े। शिक्षा के लिए भोपाल गए तो पत्रकारिता को अपना लिया। नीडर होकर पत्रकारिता करें। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा पत्रकारिता को चौथा स्तंभ माना गया है। चारों स्तंभ मिलकर काम करेंगे तो लोकतंत्र जीवित रहेगा। एसपी धर्मराज मीना ने कहा इस कार्यक्रम से वरिष्ठों के अनुभव एवं मार्गदर्शन से युवा पत्रकारों को नई सोच मिलेगी। पत्रकारिता में अच्छी सोच के साथ काम करने को बढ़ावा मिलेगा। जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कार्यक्रम की तैयारियां पिछले दो माह से चल रही थीं। अतिथियों की व्यस्तता के चलते कई बार बदलाव हुआ, अंततः आज यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें न केवल जिले बल्कि पड़ोसी जिले से भी पत्रकारों ने शामिल होकर इसे सफल बनाया है। महापौर श्री भार्गव ने इंदौर को स्वच्छता अभियान में नंबर-1 बनाने में मीडिया की सहभागिता बताई। उन्होंने कहा न्यायपालिका, विधायिका व कार्यपालिका को संविधान से बांधे रखने की जिम्मेदारी चौथे स्तंभ पत्रकारिता की है। विधायक श्री पाटीदार ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में मीडिया की महत्वपूर्ण उपस्थिति की सराहना की। विधायक श्री बिरला ने पत्रकारों से पित पत्रकारिता से दूर रहने व सकारात्मक पत्रकारिता अपनाकर उपलब्धियों को फोकस करने की बात कही। कार्यशाला में श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष सदाशिव वर्मा, ब्रजेंद्र जोशी, ओमप्रकाश किवे, प्रदीप सेठिया, तहसील अध्यक्ष मुकेश ठक्कर आदि मंचासीन थे।
मोबाइल पर ज्यादा भरोसा नहीं कर सकते
श्री वर्धन ने मोबाइल आधारित सोशल मीडिया पत्रकारिता को जल्लाद करार देते हुए कहा इसपर अधिक भरोसा नहीं कर सकते हैं। इसकी कोई मर्यादा नहीं है। इसपर कोई बंदिश भी नहीं है। इसमें अधिकतर सूचनााएं तोड़-मरोड़कर दिखाई जाती है। हालांकि त्वरित सूचना प्रदान करने के कारण इसकी प्रासंगिकता है। पत्रकारों को वक्त के साथ चलना ज्यादा जरूरी है। श्री त्रिवेदी ने कहा आपका लिखा जब तक अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंचेगा तब तक उसका महत्व नहीं है। अंतिम व्यक्ति कैसे सामर्थ्यवान बनंे, मुख्यधारा के साथ कैसे जुड़ें इसकी आवश्यकता है। तब तक हमारी यात्रा, हमारा काम अधूरा है। उन्होंने कहा पत्रकार समय के साथ बड़े होते हैं। पत्रकारिता पेशन है, पेशा नहीं। नारदजी विश्व के पहले पत्रकार थे। आज की पत्रकारिता आधुनिक हो गई है। श्री वर्धन ने पत्रकारों को स्वस्थ स्पर्धा करने की सलाह दी। आगे बढ़ने की जिद स्वस्थ स्पर्धा है जबकि किसी को पछाड़ने की जिद खराब स्पर्धा है। पत्रकारिता की रफ्तार बुलेट ट्रेन की भांति हो गई है। इसके साथ चलना आवश्यक हो गया है।
वरिष्ठों का सम्मान, दिवंगत को श्रद्धांजलि दी
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में 30 से अधिक पत्रकारों व मंचासीन अतिथियों का शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। दिवंगत पत्रकारसाथी ब्रजभूषण दसौंधी, त्रिलोक रामणेकर, नीरज जोशी व अमित मधुसूदन सत्य के परिजन को शॉल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया व दो मिनट का मौन रख दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन राकेश शर्मा ने किया व आभार नीरज ठक्कर ने माना। इस अवसर आयोजन समिति के सदस्य मनीष मडाहर, ओमप्रकाश रामणेकर, मामराज सैनी, तेजकुमार बर्वे, संजय पाराशर, शशिकांत शर्मा, आसिफ खान, रामेश्वर बड़ोले, नरेंद्र भटोरे, आवेश परसाई खरगोन धार जिले से प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय सदस्य सैयद रिजवान अली प्रदेश महा सचिव सैयद अखलाक अली फारुख नसीर खान आदि उपस्थित थे।