महिला ITI सिंघाना (मनावर)के उन्नयन में 2.50 करोड़ का दुरुपयोगः मनावर में पूर्व चेयरमैन सहित दो अधिकारियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज; आरोपी फरार
मनावर सैयद रिजवान अली
पुलिस ने जांच के आधार पर मंगलवार को तत्कालीन चेयरमैन प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड के विनय कुमार अग्रवाल निवासी (फरिदाबाद) हरियाणा, तत्कालीन प्राचार्य सुमेरसिंह निंगवाल ग्राम तिलबयडिया उमरबन और पूर्व संयुक्त संचालक रामनारायण ठाकुर निवासी विजय नगर इंदौर के खिलाफ धारा 420, 406, 409 भादवि मामला दर्ज किया है।
ऐसे आई थी केंद्र सरकार से राशि
मामले को लेकर पुलिस एसडीओपी अनु बेनीवाल ने बताया कि प्रभारी अधीक्षक यशोदा टेकाम से प्राप्त आवेदन में लिखा कि केंद्र सरकार की योजना पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप) के तहत संस्था के उन्नयन के लिए वर्ष 2011 में केंद्र सरकार से 2 करोड़ 50 लाख रुपए ब्याज रहित राशि स्वीकृत होकर भारतीय स्टेट बैंक मनावर के खाता में 25 अगस्त 2011 डाली गई थी।
बताया कि योजना में संस्था का उन्नयन के अंतर्गत सिविल कार्य, फर्नीचर, औजार उपकरण मशनरी को क्रय करना था। केंद्र सरकार से प्राप्त राशि के नियोजन के लिए विभाग ने एक समिति का गठन किया। जिसमें विनय कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष इंडस्ट्री पार्टनर के रूप में नियुक्त किया गया था।
45 लाख से ज्यादा का सरकार को नुकसान
मामले की जांच की और पाया कि यह राशि निजी बीमा कंपनी में डाल दी गई थी। जबकि इसे किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में एफडी के रूप में जमा किया जाना चाहिए था। विभाग ने वित्तीय नुकसान का आंकलन करते हुए पाया कि इस राशि के दुरुपयोग के कारण सरकार को 45 लाख 11 हजार 685 रुपए का नुकसान हुआ। कौशल विभाग को धोखाधड़ी का पता चलने के बाद मंगलवार को मनावर थाने पर मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई। विवेचना चौकी प्रभारी बाकानेर अश्विन चौहान ने मनावर थाना प्रभारी ईश्वरशीह चौहान एसडीओपी मनावर अनु बेनीवाल के मार्गदर्शन मैं की।