2.75 करोड के अवार्ड पारित, 3.22 करोड की राशि वसुल की गई, नेशनल लोक अदालत में 198 प्रकरणों का सुलह समझौते के आधार पर निराकरण
2.75 करोड के अवार्ड पारित, 3.22 करोड की राशि वसुल की गई, नेशनल लोक अदालत में 198 प्रकरणों का सुलह समझौते के आधार पर निराकरण
मनावर सैयद रिजवान अली
। दिनांक 14.12.24 को आयोजित वृहद नेशनल लोक अदालत में मनावर तहसील के विभिन्न न्यायालयों में चल रहे कुल 198 दांडिक एवं सिविल प्रकरणों में सुलह समझौते के आधार पर कार्यवाही करते हुए पक्षकारो के बीच विवाद का वैकल्पिक एवं सम्माजनक समाधान दिया गया। बैंक, विद्युत कंपनी, नगर पालिका परिषद आदि के 356 मामलो में 3,22,48,433/-रू. की वसुली हुई और मोटर दुर्घटना दावे के कुल 57 मामले सहित विभिन्न मामलो में 2,75,37,508/-रू.के अवार्ड एवं सहायता पक्षकारो को पहुंचाई गई।
शनिवार 14 दिसम्बर को सिविल न्यायालय तहसील परिसर में पुरे दिन चहल कदमी बनी रही। नोटिस हाथ में लिये पक्षकार अपने मुकदमो के सम्मानजनक हल की आस में सुबह से ही न्यायालय पहुंच गये थे। विपक्षी के आने पर न्यायालय के समक्ष हाजिर हुए और थोडी सी समझाईश ली और सुझबुझ दिखाई तो मामला बन गया। न्यायालय में चल रहे ऐसे 198 प्रकरणों में अंतिम रूप से निराकरण किया गया है। मोटर दुर्घटना के प्रकरणो में सबसे अधिक 1,73,93,900/-रू. के अवार्ड पारित हुए। चैक अनादरण के 45, विद्युत कंपनी के 19, नियमित दांडिक प्रकरणों में 78 तथा पारिवारिक मामलो के कुल 7 प्रकरण सहित अन्य विभिन्न सिविल एवं दांडिक प्रकरणो का निराकरण आज नेशनल लोक अदालत में किया गया।
अदालत परिसर में विभिन्न बैंको, सहकारी साख संस्थाओं, विद्युत कंपनी, नगर पालिका परिषद आदि के पाण्डाल में पुरे दिन हितग्राहियों की भीड़ जमा रही। कुल पांच खण्डपीठ सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बैठी थी, जिन्हें श्री भूपेन्द्र नकवाल, श्री अमित भूरिया, श्री नरेन्द्र कुमार भण्डारी, श्री कृष्णा वोहरा एवं सुश्री रूही एजाज मेव पीठासीन अधिकारी ने खण्डपीठ के सदस्य अधिवक्ता क्रमशः राहुल जौहरी, श्रीमती पुष्पा पाटीदार, श्रीमती पूजा राठोर, सन्नी पाटीदार एवं सुश्री पुष्पा कन्नौज की सहायता से लोगो को सहज सुलभ न्याय प्रदान किया।
अभिभाषंक संघ के अध्यक्ष श्री युसुफ खान, उपाध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा, एजीपी श्री बसंत कुमार उदासी, अधिवक्ता श्री हिमांशुचन्द्र भक्त, विद्युत कंपनी के अधिवक्ता श्री व्हाय एस तोमर, अधिवक्ता श्री अमित गुप्ता, श्री सुखलाल पाटीदार, श्री अमित चोयल, श्री विकास गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा। तहसील विधिक सेवा समिति एवं अभिभाषंक संघ की ओर से समस्त सहयोगीयों के प्रति आभार जताया गया है।
Previous article
समाज सेवा और मानव अधिकार संरक्षण के लिए कार्य करने वाली विभूतियों का हुआ सम्मान
Next article
2.75 करोड के अवार्ड पारित, 3.22 करोड की राशि वसुल की गई, नेशनल लोक अदालत में 198 प्रकरणों का सुलह समझौते के आधार पर निराकरण