• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details
महाराष्ट्र

अटल बिहारी जन्म शताब्दी पर शशि दीप को वेद नंदा सम्मान

अटल बिहारी जन्म शताब्दी पर शशि दीप को वेद नंदा सम्मान

 

वेद नंदा फाउंडेशन ने किया अटल उत्सव सप्ताह का श्रीगणेश

 

मुंबई। गत दिवस क्रिसमस और हमारे देश के महान पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं वर्षगांठ के सुखद संयोग पर देश के प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं समाज सेवी स्वप्निल राणी नन्दकुमार जी ने एक अनुकरणीय पहल अटल उत्सव सप्ताह का श्रीगणेश किया। इस उत्सव के तहत वे श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृतियों से प्रेरणा लेते हुए अपने माता-पिता स्व. श्री नंदकुमार वाडेकर तथा माता जानी-मानी साहित्यकार श्रीमती संजीवनी वाडेकर के नाम से परमार्थ के कई अनुष्ठानों के निष्पादन का संकल्प लिया। अटल उत्सव सप्ताह के प्रथम दिन 25 दिसंबर को स्वप्निल जी ने मुंबई के बहुचर्चित अटल स्मृति उद्यान बोरिवली में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात, अपनी संस्था वेद फाउंडेशन की ओर से जानी-मानी द्विभाषी लेखिका, समाजसेवी, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव, श्रीमती शशि दीप का वेद नंदा सम्मान 2023 से विशेष सम्मान किया। भारतरत्न श्रध्देय अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशताब्दी के अवसर पर शशि दीप के अलावा युवा सलाहकार श्रीमान स्वप्नेश, श्रीमान राहुल तथा विविध विश्वविद्यालय से आमंत्रित युवा विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वप्निल जी ने अपने उद्बोधन में शशि दीप की निस्वार्थ समाज सेवा, पत्रकारिता तथा विभिन्न परमार्थ कार्यों की सराहना की तथा बताया कि "वेद नन्दा सम्मान अब तक छह पद्म श्री विभूतियों को भी दिया जा चुका है इसलिए शशि दीप का चयन उल्लेखनीय है।" प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स तथा विश्व साहित्य परिवार की ओर से शशि दीप की इस विशेष उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग का होगा पुनर्गठन: जीतू पटवारी

उमा भारती और केन बेतवा लिंक परियोजना, उमा भारती के प्रयासों की अनदेखी