छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने एवं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर मीडियाकर्मियों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन
निंबाहेड़ा,छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने एवं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट राष्ट्रीय महासचिव रियाज खान एवं नगर इकाई अध्यक्ष सुरेश बोहरा के नेतृत्व में मीडियाकर्मियों ने राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री के नाम के ज्ञापन उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली को सौंपे। ज्ञापन में बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर क्षेत्र में गंगापुर से हिरोली तक 120 करोड़ रुपए की सड़क निर्माण परियोजना में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले छत्तीसगढ़ बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या ने यह साबित कर दिया है कि प्रदेश सरकारें निष्पक्ष पत्रकारिता एवं भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा में असफल साबित हो रही है। देश भर में पत्रकारों की हत्या के प्रयास और झूठी प्राथमिकी दर्ज होना साधारण बात है। ऐसे में देश भर में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना अति आवश्यक है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा दिनांक 0/04/2010 को एडवाइजरी जारी कर भारत सरकार के गृह मंत्रालय परिपत्र क्रमांक 24013/46 एमआईएससी 2013 सीआरसी 3 नई दिल्ली दिनांक 20/10/2017 द्वारा देश के समस्त राज्यों सहित केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी के माध्यम से पत्रकार सुरक्षा का प्रावधान किया गया है। लेकिन देश भर की राज्य सरकारों द्वारा उक्त अधिसूचना के आधार पर पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान नहीं की जा रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के साथ गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को बजट सत्र में कम से कम अपने जिलों में राजस्थान परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा एवं खाद्य सुरक्षा व स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में जोड़ने का प्रस्ताव पास करने की मांग की गई। इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट नगर इकाई संरक्षक वजाहत खान,उपाध्यक्ष दिनेश मेनारिया,सचिव शकील अहमद,कोषाध्यक्ष शरीफ मेव,प्रवक्ता अशरफ मेव,मोईन खान,अरकम खान आदि उपस्थित रहे।