प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स टीम ने रामकृष्ण मिशन मुंबई को भेंट किया वार्षिक कैलेंडर
राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप ने की मठ कोषाध्यक्ष स्वामी कल्यानात्मानंद स्वामी से सौजन्य भेंट
मुंबई।आज दिनाँक 15 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती सप्ताह के पावन अवसर पर राम कृष्ण मिशन की मुंबई शाखा खार रोड में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप के नेतृत्व में मुंबई टीम के पदाधिकारियों के साथ मठ के कोषाध्यक्ष स्वामी कल्यानात्मानंद
स्वामी से सौजन्य भेंट कर संगठन का वार्षिक कैलेंडर
भेंट किया गया। आश्रम के स्वामी कल्यानात्मानंद के सानिध्य में सम्पन्न इस विशेष बैठक में PCWJ के महाराष्ट्र प्रदेश संयोजक जाने-माने सोशल आंटरप्रेनियोर श्री जयेश खाड़े, युवा समाजसेवी सुश्री आरती चव्हाण, तथा राष्ट्रीय सचिव रामानुज भट्टड की विशेष उपस्थिति रही।
राम कृष्ण मिशन मठ द्वारा PCWJ टीम का विशेष स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती शशि दीप ने स्वामी कल्यानात्मानंद को संगठन के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पत्रकारों की सुरक्षा व कल्याण के लिए देशव्यापी अभियान चला रहा है उसमें ऐसे संस्थान के आशीर्वाद की आवश्कता है। रामकृष्ण मिशन के कोषाध्यक्ष स्वामी जी ने संगठन को सहयोग व समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शशि दीप ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में समाहित कर विश्व में सहज ढंग से शांति, सद्भाव व भाईचारा कायम किया जा सकता है व उनके बताये मार्गों का अनुसरण करना ही हमारी उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।