• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details
भोपाल

संबल योजना में भ्रष्टाचार का मामला लोकायुक्त में लंबित, फिर भी बन बैठे आधिकारी, श्री डॉ: कैस

संबल योजना में भ्रष्टाचार का मामला लोकायुक्त में लंबित, फिर भी बन बैठे आधिकारी, श्री डॉ: कैस

 

प्रभारी रजिस्ट्रार सत्यप्रकाश बिलगैया के खिलाफ फूंका बिगुल, डॉ. सैय्यद खालिद कैस एडवोकेट

 

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सैय्यद खालिद कैस एडवोकेट ने जन्म मृत्यु शाखा प्रभारी रजिस्ट्रार सत्यप्रकाश बिलगैया के खिलाफ कारवाई नहीं होने पर मुख्य सचिव का दरवाजा खटखटाया।

 

भोपाल :( डॉ. शेख जाकिर) नगर निगम भोपाल की कहानी बडी ही अजीबो गरीब कहना गलत नही होंगा। चुके सत्यप्रकाश बिलगैया का संबल योजना में भ्रष्टाचार का मामला लोकायुक्त में लंबित फिर भी बन बैठे जन्म मुर्त्यू आधिकारी इस से बडा भ्रष्टाचार और क्या हो सकता है। चुकी मेरा फर्ज बनता हैं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग में प्रदेश प्रवक्ता होने के नाते नगर निगम भोपाल को आईना दिखाने का, सुना है नगर निगम भोपाल में बैठे पूर्व राजस्व निरीक्षक सत्यप्रकाश बिलगैया संबल योजना के मामले में भ्रष्टाचार मे लिप्त थे, जिनका मामला आज भी लोकायुक्त मे लंबित होने के पश्चात भी "यम है हम की निति" को अपनाते हुए जुगाड करते दिखाईं दे रहें हैं। चुके गत दिनों नगर निगम भोपाल जन्म मृत्यु शाखा में अवैधानिक रूप से पदस्थ किए गए प्रभारी रजिस्ट्रार सत्यप्रकाश बिलगैया की पदस्थापना के बाद से उसके द्वारा आम जन को परेशान करने की शिकायत प्रकाश में आई थी। जिस कारण आर टी आई फोरम के अध्यक्ष आर के गुप्ता ने सत्यप्रकाश बिलगैया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, तथा आर के गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री सहित केबिनेट मंत्री योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी म०प्र० शासन भोपाल, केबिनेट मंत्री नगर प्रशासन म०प्र० शासन भोपाल, महापौर नगर निगम भोपाल, अध्यक्ष नगर निगम भोपाल, संचालक आर्थिक योजना एवं सांख्यिकी म०प्र०, कलेक्टर जिला भोपाल म०प्र, आयुक्त नगर निगम भोपाल, उपायुक्त नगर निगम भोपाल, प्रभारी अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग नगर निगम भोपाल म०प्र० को प्रभारी रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु भोपाल में पदस्थ सत्यप्रकाश बिलगैया के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई थी। किंतू विभिन्न समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के पश्चात भी नगर निगम भोपाल प्रशासन द्वारा प्रभारी रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु भोपाल में पदस्थ सत्यप्रकाश बिलगैया के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाने के चलते सत्यप्रकाश बिलगैया द्वारा बिचौलियों के माध्यम से मामला रफ़ा दफा करने में लग गए, जिसमे नगर निगम भोपाल के एक पूर्व कर्मचारी ओर वर्तमान में बने कथित पत्रकार के द्वारा लगातार मामले का प्रबंध किए जाने के प्रयास की खबरे सतत आ रही है। वही दुसरी ओर सत्यप्रकाश बिलगैया की उद्दंडता शिखर पर है, वह नुज़ूल वृतों के तहसीलदारों से उनके द्वारा बनाए जन्म मृत्यु आदेशों की जांच को कह रहा है। राजस्व विभाग में राजस्व निरीक्षक रहे व्यक्ति जिस पर संबल योजना में भ्रष्टाचार का मामला आज भी लोकायुक्त में लंबित है, किंतू नगर निगम प्रशासन भोपाल की उदारता समझ के परे देखी जा सकती है। चुकी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस एडवोकेट ने उक्त ज्वलंत मामले की चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है, परिवहन विभाग का आरक्षक हो, या राजस्व विभाग का राजस्व निरीक्षक हर स्तर पर भ्रष्टाचार बीना किसी डर एवम खौफ के किए जा रहे, इस से बडा शर्मनाक कुर्त्य और क्या हो सकता है। चुकी यह शाश्वत सत्य है कि बिना किसी भी वरिष्ठ अधिकारियों के संरक्षण के कोई भी अदना सिपाही या कर्मचारी यह सब नहीं कर सकता, यह कड़वा सत्य है। चुकी ।नगर निगम भोपाल जन्म मृत्यु शाखा में अवैधानिक रूप से पदस्थ किए गए प्रभारी रजिस्ट्रार सत्यप्रकाश बिलगैया की पदस्थापना ओर उसके संरक्षण का मामला मुख्य सचिव तक पहुंचाया जा रहा, साथ ही नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री को भी शीघ्र ही अवगत कराते हुए मामले की गंभीरता के साथ उच्चस्तरीय जांच मांग की जायेंगी। चुके नगर निगम भोपाल में जन्म मुर्त्यू रजिस्टार का दायित्व संभाल रहे सत्यप्रकाश से राजधानी का हर तीसरा शख्स परेशान है।

यह लड़ाई संविधान के रक्षा की और बाबा साहब अंबेडकर के अपमान की लड़ाई है ; जीतू पटवारी 

प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स टीम ने रामकृष्ण मिशन मुंबई को भेंट किया वार्षिक कैलेंडर