सरोज जोशी (ख़बरें आज तक )24/11/2017 भोपालमध्य प्रदेश के गन्ना आयुक्त-सह-संचालक को निर्देशित किया गया है कि तीन दिनों में प्रदेश की 14 शुगर फैक्ट्री के प्रबंधन की बैठक कर भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार गन्ना किसानों को भुगतान सुनिश्चित करवायें। भारत सरकार के परिपत्र के अनुसार 9.50 प्रतिशत शक्कर रिकवरी वाले गन्ने की 255 रूपये प्रति क्विंटल एफआरपी घोषित की गई है, साथ ही इस परिमाण में 0.1 प्रतिशत अतिरिक्त शकर वाले गन्ने की प्रति क्विंटल प्रीमियम 2.68 रूपये शुगर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा गन्ना किसान को दिया जाना है।
प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि कल्याण और कृषि विकास ने भारत सरकार के परिपत्र का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश भी गन्ना आयुक्त को दिये हैं।