मध्य प्रदेश में जंगलराज-सुरक्षित नहीं है पुलिस
सरोज जोशी की रिपोर्ट
(ख़बरें आजतक )24/11/2017
भोपाल। मध्य प्रदेश में अपराध अपनी चरम सीमा पर है । बेखौफ अपराधी और सुस्त पुलिस ! दिन प्रतिदिन घट रही आपराधिक घटनाएँ सरकार की नाकामी कॊ उजागर कर रही है । हत्या ,दुराचार, लूट,चोरी की घटनाएँ समाचार पत्र और न्यूज़ चेनल्स की रोज़ की सुर्ख़ियां बन रही हैं । प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है ।
ताजा मामला म॰प्र॰के गुना जिले में सामने आया है जहाँ बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस के एक दल पर बेखौफ बदमाशों ने हमला कर दिया । बदमाशों की फायरिंग में सिर में गोली लगने से एक हवलदार गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्राप्त जानकारी अनुसार गुना जिले के फतेहगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि पारदी गैंग से जुड़े बदमाश किसी बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे है। इस सूचना के आधार पर चार पुलिसकर्मी लालोनी गांव में दबिश देने पहुंचे थे. तभी बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस दल में शामिल हवलदार शिवनंदन भदौरिया को बदमाशों ने घेर लिया और बेहद नजदीक से सिर में गोली मार दी, जिसके बाद पारदी गैंग के सभी सदस्य मौके से फरार हो गए. शिवनंदन भदौरिया को साथी पुलिसकर्मी गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गुना जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं, पुलिसकर्मी पर हमले की सूचना के बाद आला अफसरों में हड़कंप मच गया. सूत्रों ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए अतिरिक्ति पुलिस बल को इलाके में भेजा गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है.
Next article
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक