ग्रामीण क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों में काम कर रहीं महिलाओं की तरक्की के लिए मप्र सरकार का बड़ा फैसला
भोपाल| ग्रामीण क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों में काम कर रहीं महिलाओं की तरक्की के लिए मप्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है| अब सरकार स्कूलों में बंटने वाली यूनिफार्म को अब ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रहे महिला स्वयं सहायता समूहों के जरिए सिलवाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बड़वानी जिले के पानसेमल में विकास यात्रा के दौरान महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह एलान किया है, इसके साथ में सीएम ने कहा प्रदेश में रेत का कारोबार ग्राम पंचायत स्तर पर करवाया जाएगा, ठेके नहीं दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह भी रेत कारोबार में भाग ले सकते हैं। मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा के दौरान बड़वानी जिले में 7.75 अरब रुपये के 44 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पानसेमल क्षेत्र में नर्मदा का जल उपलब्ध करवाने के लिए सर्वे करवाया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत निवाली एवं ठीकरी को अगले चुनाव के पहले नगर परिषद का दर्जा दिलाने और पानसेमल में सिंचाई तालाबों का सर्वे करवाकर आवश्यक होने पर तालाब निर्माण करवाने की घोषणा की। श्री चौहान ने कहा कि निवाली में 100 सीटर कन्या छात्रावास का निर्माण होगा और पानसेमल तथा निवाली में शासकीय महाविद्यालय के परीक्षा केन्द्र खोले जाएंगे। उन्होंने पलसूद को स्थाई टप्पा तहसील का दर्जा देने की भी घोषणा की।
Next article
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक