ISIS से इंस्पायर आतंकी ग्रुप ने दी ताज महल उड़ाने की धमकी, होम मिनिस्ट्री का अलर्ट
आगरा. आतंकी गुट ISIS से इंस्पायर एक ग्रुप ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ताज महल को उड़ाने की धमकी दी है। वेबसाइट पर ताज महल की फोटो लगाकर लिखा गया है- न्यू टारगेट। इसकी जानकारी मिलते ही केंद्र और प्रदेश की खुफिया एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं। होम मिनिस्ट्री ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। ताज महल और आस-पास के इलाके में फ्लैग मार्च और तलाशी शुरू हो गई है। 14 मार्च को साइट पर अपलोड किया गया ग्राफिक्स...
- धमकी भरा ग्राफिक्स 14 मार्च को साइट पर अपलोड किया गया है। कम्युनिकेशन ऐप के जरिए ये हजारों मोबाइल में भी पहुंच गया है।
- इसमें सुसाइड अटैक की धमकी है। ग्राफिक्स में ये भी दिखाया गया है कि हमला किस तरह से किया जाएगा।
- सिक्युरिटी को देखते हुए शुक्रवार को ताज महल टूरिस्ट्स के लिए बंद रखा जाएगा।
आगरा में तेज हुई चेकिंग
- शनिवार से ताज महोत्सव शुरू हो रहा है, जिसमें काफी भीड़ होती है। ऐसे में, ताज महल की सिक्युरिटी बड़ी चुनौती बन गई है।
- आगरा एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि ताज महल के आसपास बम डिस्पोजल स्क्वॉड रोजाना सुबह-शाम चेकिंग करता है। इसे बढ़ाकर तीन बार किया जाएगा।
- सिक्युरिटी के लिए एक कंपनी पीएसी भी लगा दी गई है। ताज महल की सिक्युरिटी में लगी टीम को अलर्ट कर दिया गया है। ताजगंज में पुलिस मूवमेंट बढ़ा दिया गया है। होटलों में चेकिंग की जा रही है।
- 4 वॉचिंग टावर्स से हर वक्त ताज की निगरानी की जा रही है। नाइट विजन कैमरों से लैस 12 जवान आस-पास के इलाकों की चौकसी कर रहे हैं।
- हर फ्लाइट को तुरंत अलर्ट देने का ऑर्डर दिया गया है।
7 मार्च को ट्रेन में हुआ था हमला
- बता दें, 7 मार्च की सुबह भोपाल से उज्जैन जा रही पैसेंजर ट्रेन में आतंकी हमला हुआ था। भोपाल से 70 किमी दूर जबड़ी स्टेशन के पास ट्रेन में पीछे से दूसरे जनरल कोच में एक के बाद एक दो धमाके हुए थे। इसमें 10 यात्री घायल हो गए।
- धमाकों में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ था। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, उस हमले को आतंकी संगठन आईएस के मॉड्यूल ने अंजाम दिया था। तब ये बात सामने आई थी कि देश में पहली बार आईएस का कोई मॉड्यूल हमले में कामयाब रहा।
- मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि ट्रेन में हुई वारदात के पीछे आतंकी ग्रुप ISIS का हाथ है। उन्हाेंने ये भी कहा था कि प्लान्ट किए गए बम की तस्वीर सीरिया भेजी गई थी।
यूपी से जुड़ा हमले का कनेक्शन
- इस हादसे के तार यूपी तक जुड़े थे और यूपी एटीएस सस्पेक्टेड आतंकी सैफुल्लाह को पकड़ने लखनऊ के ठाकुरगंज पहुंची थी। दोपहर साढ़े 3 बजे उसके घर का घेराव किया गया। सैफुल्लाह ने सरेंडर से इनकार करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। रात 9 बजे कुछ कमरों की छत काटी गई। देर रात करीब दो बजे के बाद सैफुल्लाह की मौत की खबर आई।
- हालांकि, बाद में यह बात सामने आई थी कि सैफुल्लाह का आईएसआईएस से कोई लिंक नहीं है। वो सिर्फ आईएस की आइडियोलॉजी से इंस्पायर था।
ताज की सुरक्षा में कई बार लग चुकी है सेंध
#23 फरवरी 2017- एक टूरिस्ट ने सुबह ताज और उसके प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया। इस बात का पता चलने पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों में खलबली मच गई।
#3 फरवरी 2017- ताजमहल की सुरक्षा में एक युवक के सेंध लगाने का मामला सामने आया। सुरक्षा एजेंसियों की अलर्टनेस के कारण युवक की कोशिश नाकाम रही।
#6 नवंबर 2016- एक कार पुलिस की दो बैरीकेड को क्रॉस करते हुए आगे निकल गई। सुरक्षा के निर्देशों के बाद भी यहां पर पुलिसकर्मी उस संदिग्ध की कार रोकने में नाकाम रहे।
#22 मई 2016- टूरिस्ट बस ने शाम के समय ताज की सुरक्षा में सेंध लगाई। दो बैरियर पार कर मिनी बस पूर्वी गेट रोड स्थित शीला होटल तक पहुंच गई। इससे सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया।
#29 अप्रैल 2016- 3 युवक ताज के वाच टॉवर पर चढ़ गए। हालांकि, सीआईएसएफ की सतर्कता से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
#17 मार्च 2015- ताजमहल के ऊपर से होकर पैराशूट गुजरा। ताज की संवेदनशीलता को देखते हुए ऐसे किसी तरह के उड़ान पर प्रतिबंध है, लेकिन वहां पैराशूट कैसे पहुंचा, इसका पता नहीं चला।
Previous article
मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग का होगा पुनर्गठन: जीतू पटवारी
Next article
उमा भारती और केन बेतवा लिंक परियोजना, उमा भारती के प्रयासों की अनदेखी