भारतीय किसान संघ की किसान जागरूकता अभियान की खंड स्तरीय बैठक सम्पन्न
सिवनी मालवा
भारतीय किसान संघ द्वारा किसान जागरूकता अभियान की खंड स्तरीय बैठक ग्राम चौकी माफी सिवनी मालवा मे भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष सूरज बली जी जाट, जिला मंत्री गुलाब सिंह तहसील अध्यक्ष संतोष पटवारे तह मंत्री शंकरसिंह पटेल सह मंत्री कंरन सिंह खंड प्रभारी रामविलास रघुवंशी कि उपस्थित मे संपन्न हुई,
ग्राम के किसानो ने अनेक समस्या रखी नहर मे पानी कम आना बिजली की सप्लाई सही नही मिल पाना बार बार कटौती एव टांशफारमर बदलने जैसी अनेक समस्या किसानो की संघ ने सुनते हुए किसानो का सहयोग करने के लिए सभी किसानो को एकजुट होने का संकल्प दिलाया,
क्षेत्र के किसानों ने भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों से गांव चोकी माफी, लिलाडिया, अमलाडा, शाहपुर के किसानों को नई नहर निर्माण कराने, आधा पैसा जमा करने के बाद भी बंद टान्सफाम बिजली चालू नहीं किया जाना, कुऐ एवं बोरवेल में 1 घन्टे मोटर पम्प चलने के बावजूद 17400 रूपये बिजली का बिल बसूल करना जैसी समस्याओं को संगठन के सदस्य के सामने रखी और समाधान के लिए कहा गया।
[gallery columns="2" ids="517,508,506,505"]