• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details

आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरू,शहर में दिखने लगा असर

सैकड़ों निकाह इज्तिमा के 70 साल के इतिहास में पहली बार इज्तिमाई निकाह इज्तिमा के पहले दिन करवाए जा रहे हैं। अब तक यह व्यवस्था इज्तिमा के दूसरे दिन रविवार को हुआ करती थी। कमेटी के अतीक-उल-इस्लाम ने बताया कि शनिवार शाम को असिर की नमाज के बाद 500 से ज्यादा निकाह पढ़ाए जाएंगे। इन दूल्हों के निकाह का खुतबा दिल्ली मरकज के मौलाना साअद साहब पढ़ाएंगे। चलेगा बयान-ओ-तकरीर का दौर शनिवार सुबह से शुरू होने वाले इज्तिमा में तीन दिन तक बयान-ओ-तकरीर का दौर चलेगा। इस दौरान दिल्ली मरकज के उलेमा तब्लीग की छह बातों पर बयान करेंगे। शहर में दिखने लगा असर तीन दिन के इज्तिमा का असर शहर के मुस्लिम बाहुल्य वाले इलाकों में दिखाई देने लगा है। यहां जमातों में जाने की तैयारी और एक-दूसरे को दावतें देने का सिलसिला चल पड़ा है। अधिकांश दुकानदारों ने अपना कारोबार बंद कर इज्तिमा में जाने की तैयारी कर ली है। वहीं सरकारी और निजी नौकरी से जुड़े लोगों ने दफ्तरों से शनिवार की छुट्टी लेकर इज्तिमा में जाने की तैयारी कर ली है। उधर सोमवार को दुआ के लिए सरकारी दफ्तरों में आधे दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।
  • Tags

रियाज़ खान चितौड़गढ़ के नेतृत्व में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक