• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details

जडेजा ने किया ऐसा कमाल, जिसे देख कोई भी हैरान हुए बिना नहीं रह सकता

स्पोर्ट्स डेस्क. रांची टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली इनिंग में 451 रन पर आउट हो गई। इस मैच में जडेजा ने ना केवल कमाल की बॉलिंग (5 विकेट) की, बल्कि एक मौके पर जबरदस्त फील्डिंग करते हुए सबको चौंका दिया। इस दौरान उन्होंने बिना देखे स्टम्प पर बॉल फेंकी, और हेजलवुड रन आउट हो गए। जडेजा ने की गजब की फील्डिंग... - रवींद्र जडेजा ने 138वें ओवर में अपनी ही बॉल पर जोश हेजलवुड को रन आउट कर दिया। - इस ओवर की तीसरी बॉल पर स्टीव स्मिथ ने शॉर्ट फाइन लेग पर शॉट खेला, और जल्दी से एक रन पूरा कर लिया। - वहां फील्डिंग कर रहे राहुल जब तक बॉल को पकड़ते स्मिथ दूसरा रन लेने के लिए दौड़ पड़े। - इसी बीच लोकेश राहुल ने बॉल को पकड़कर जडेजा की ओर थ्रो फेंका, जो कि स्टम्प से थोड़ा दूर था। - लेकिन इसके बाद भी जडेजा ने बॉल को तुरंत कैच करते हुए उसे बिना देखे पीछे की ओर स्टम्प पर मार दिया। - जिसके बाद थर्ड अंपायर के पास डिसीजन गया और टीवी रिप्ले में जोश हेजलवुड आउट दिखे। - जडेजा को खुद पर इतना कॉन्फिडेंस था कि थर्ड अंपायर का फैसला आने से पहले ही वे सेलिब्रेट करने लगे थे।
  • Tags

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग का होगा पुनर्गठन: जीतू पटवारी

उमा भारती और केन बेतवा लिंक परियोजना, उमा भारती के प्रयासों की अनदेखी