• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details

बिग बॉस में शामिल होने वाली अर्शी खान पर साउथ की एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने लगाए कई गंभीर आरोप

भोपाल। बिग बॉस में शामिल होने के बाद से ही मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली अर्शी खान लगातार विवादों और सुर्खियों में है। अब साउथ की एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने उन पर 5-5 हजार रुपए में बिकने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। Q.आपने अर्शी पर पैसों के लिए बिकने सहित कई आरोप लगाए हैं। उनमें कितनी सच्चाई है? A.हां ये सच है। अर्शी खान 5-5 हजार रुपए में बिकती हैं। वे जिस भी शहर में जाती हैं, वहां उनका कोई न कोई पति या बॉयफ्रेंड जरूर मौजूद होता है। Q. क्या यह सच है कि अर्शी खान ने बिग बॉस में जाने के लिए आयु और शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी दी? A.बिलकुल मेरे पास यह सारे दस्तावेज हैं। Q.बिग बॉस में तो उम्र और शिक्षा का कोई बंधन नहीं है। फिर अर्शी को उम्र घटाने की क्या जरूरत आन पड़ी? A.अर्शी कुछ गलत कारणों से ज्यादा चर्चा में रही हैं। इससे उनकी खासी बदनामी हुई थी। इसलिए वे उम्र बदलकर अपनी पहचान छुपाना चाहती थीं, लेकिन यू-ट्यूब में उनका नाम और वीडियो पहले ही काफी चर्चित थे। ऐसे में नाम चाहकर भी नहीं बदल सकी। Q.आपने कहा कि अर्शी किसी 50 साल के व्यक्ति के साथ शादी कर चुकी हैं। वह कौन है, कहां रहता है? A.वे एक बेहद शालीन व्यक्ति हैं। उन्हें मैं व्यक्तिगत रूप से जानती हूं। अर्शी ने शादी के बाद उन्हें काफी परेशान किया था। अब वे मीडिया के सामने नहीं आना चाहते। Q.आप अर्शी का नाम सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए उछाल रही हैं? A ऐसा नहीं है। अर्शी का इतिहास बेहद कलंकित है। मुझे अफसोस है कि वे उसी शहर की रहने वाली हैं, जहां से मैंने पढ़ाई की है। मुझे इस बात का दुख है कि वे भोपाल जैसे सुंदर शहर का नाम खराब कर रही हैं।
  • Tags

रियाज़ खान चितौड़गढ़ के नेतृत्व में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक