• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details

कांग्रेस-हार्दिक गठजोड़ से बीजेपी की चुनावी संभावनाओं पर नहीं होगा कोई प्रभाव: विजय रुपाणी

अहमदाबाद -गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कांग्रेस और हार्दिक पटेल के बीच गठजोड़ से बीजेपी की चुनावी संभावनाओं पर किसी प्रकार के खतरे की बात को नकारते हुए कांग्रेस पर जातिवाद का सहारा लेने और विभिन्न जाति के नेताओं से चुनाव प्रचार कराने का आरोप लगाया है। रुपाणी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस आरक्षण के मुद्दे पर लोगों को धोखा दे रही है, वहीं दूसरी ओर आंदोलन करने वाले लोग चुनाव के लिए टिकट चाह रहे हैं। चुनाव के बाद राहुल बाबा नया होने विदेश चला जायेगा और एह जिग्णेश विग्णेश और हार्दिक वर्दिक भी अपने पैसे ठिकाने लगने और मौज करने कहीं थाइलॅंड या नेपाल या माकाया कहीं निकल लेंगे ज...+ मुख्यमंत्री ने कहा, 'पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करने वाले हार्दिक पटेल का दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को खुला समर्थन कोई चुनावी गठबंधन नहीं है, बल्कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ है।' उन्होंने गुजरात में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गप्पीदास बताते हुए उन पर बीजेपी शासित प्रदेश के बारे में मतगढ़ंत आंकड़े पेश करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 'जो मुझे समझ आया है, उस आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि कांग्रेस-हार्दिक गठबंधन का बीजेपी पर कोई असर नहीं होगा, क्योंकि इनका असली चेहरा सामने आ चुका है। उन्होंने आरक्षण की मूल मांग को एक तरफ रख दिया है और आंदोलनकारी कांग्रेस का टिकट पाने के लिए लाइन में लगे हैं।' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस इस बारे में कुछ नहीं बोल रही है कि सत्ता में आने पर वह पाटीदारों को आरक्षण कैसे देगी और हार्दिक पटेल कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर रहे हैं। इससे यह पता चलता है कि सौदेबाजी हुई है।' मुख्यमंत्री ने कहा 50 फीसदी की तय सीमा से आगे जा कर आरक्षण देने का कांग्रेस का फॉर्म्युला लोगों को छलने का एक प्रयास है और यह काम भी नहीं करेगा। इससे ही सौदे का पता चलता है। उन्होंने कहा, 'अब चूंकि विपक्ष के पास हमारे खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह जातिवाद का सहारा ले रही है। कांग्रेस हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर (ओबीसी नेता) , जिग्नेश मेवानी (दलित कार्यकर्ता) और आदिवासी नेता छोटू वसावा से अपना चुनाव प्रचार करा रही है। कुल 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरण में नौ और 14 दिसंबर को चुनाव होने हैं। मतों की गणना 18 दिसंबर को होगी।
  • Tags

रियाज़ खान चितौड़गढ़ के नेतृत्व में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक