नाबालिग को घूरने पर 2 सिपाही सस्पेंड
सागर -मध्य प्रदेश में पुलिस अफसर हों या फिर सिपाही दोनों पर ही महिलाओं से छेड़खानी के आरोप लग रहे हैं। इन आरोपों के बीच सागर से एक और ख़बर ने सुरक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। सागर जिले में एक तालाब में नहा रही नाबालिग लड़की को 2 कॉन्स्टेबल घूरकर देखने लगे। इसके बाद मामले की शिकायत थाने में करने पर गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने दोनों को निलंबित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को महिलाओं ने एक नाबालिग के साथ कोतवाली पहुंचकर शिकायत की थी कि तालाब के चकराघाट पर नहाने के बाद कपड़े बदल रही नाबालिग को दो कांस्टेबल घूर-घूरकर देख रहे थे। इस मामले के चर्चा में आने पर गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने रविवार सुबह पहले ट्वीट किया कि मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को नहाने के दौरान 2 कॉन्स्टेबल द्वारा घूरने का मामला संज्ञान में आया है।
Next article
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक