यौन शोषण की शिकार महिला कॉन्स्टेबल ने सीएम शिवराज से पूछा- एएसपी पर कार्रवाई कब? सीएम से पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
भोपाल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एक महिला कॉन्स्टेबल ने मुलाकात कर एएसपी द्वारा उसके साथ किए गए यौन शोषण मामले की शिकायत की।
भोपाल में पुलिस मुख्यालय में कार्यरत महिला कॉन्स्टेबल का आरोप है कि एएसपी राजेंद्र वर्मा ने उसका यौन शोषण किया, जिसके बाद वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंची। इसके साथ ही पीड़ित महिला ने मामले में बरती जा रही लापरवाही से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
पीड़िता ने कहा, ' मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिली और उनसे पूछा कि अब तक कोई कोई ऐक्शन क्यों नहीं लिया गया है। इस पर मुख्यमंत्री ने मुझे अपराधी पर सख्त कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है।'
इसके साथ ही पीड़िता ने यह भी कहा कि उस घटना के बाद से वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुकी है। मुख्यमंत्री चौहान ने पीड़िता को तीन से चार महीने तक छुट्टी लेने का सुझाव दिया। वहीं मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। हालांकि, इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने शिकायत मुख्यमंत्री से की है।
इस मामले में एएसपी राजेंद्र वर्मा ने कहा था कि मैंने एडीजी को शिकायत कर विडियो और ऑडियो सबूत के तौर पर सौंप दिए हैं लेकिन उसने मुझे निलंबित कराने की धमकी दी।
पीड़िता ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि एएसपी को निलंबित कर दिया जाए जबकि वह अभी भी अपने कार्यालय में बैठ रहा है।' महिला कॉन्स्टेबल के मुताबिक लोग उस पर आरोप लगा रहे हैं और इस तरह से देख रहे हैं जैसे कि उसने कुछ गलत कर दिया हो।
जानिए क्या है पूरा मामला: मध्य प्रदेश: एडिशनल एसपी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, पीड़ित महिला सिपाही को निलंबित करने की धमकी
इन सबके इतर नवंबर माह की शुरुआत में सिविल सर्विस की तैयारी कर रही 19 वर्षीय युवती का चार लोगों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास सामूहिक बलात्कार किया था। इस मामले में सभी चार आरोपी हिरासत में हैं।
Next article
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक