छत्तीसगढ़ में बस दुर्घटनाग्रस्त,3 मरे
बिलासपुर -कोहरे और धुंध की वजह से सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। यूपी के बहराइच में बस हादसे के बाद अब छत्तीसढ़ में बस पलटने की घटना सामने आई है। इस ऐक्सीडेंट में 3 लोगों के मारे जाने की खबर आई है। बचाव कार्य में पुलिस और स्थानीय लोग जुट गए हैं।
सूत्रों की मानें तो सुबह बस जिस समय दुर्घटनाग्रस्त हुई उस समय कोहरा होने की वजह से चालक का बस से नियंत्रण छूट गया। इसके बाद हादसा हुआ। पुलिस मौके पर पहुंच गई है जिसके बाद बचाव का कार्य शुरू हो गया है। बस में कितने लोग सवार थे और कितने घायल हुए हैं इसके बारे में अभी पुलिस स्पष्ट आंकड़े नहीं बता पा रही है।
आपको बताते चलें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र में बरेली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक प्राइवेट बस अचानक खाई में गिर गई थी। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में 66 लोग घायल हुए थे।
Next article
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक