बीजेपी नेता ने दी धमकी, 'पद्मावती' को हरियाणा में किसी सूरत में रिलीज नहीं होने देंगे
सोहना, गुड़गांव -फिल्म पद्मावती के रिलीज होने से पहले रानी पद्मावती के किरदार को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के विरोध को लेकर शनिवार को गांव भोंडसी में महासभा का आयोजन किया गया। इसमें बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू ने एक बार फिर धमकी भरे लहजे में कहा कि इतिहास के साथ जो खिलवाड़ करेगा, उसे प्रकार बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में प्रदेश में फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। फिल्म की वकालत करने पर उन्होंने यूपी के पूर्व मंत्री आजम खां को निशाने पर लिया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फिल्म रिलीज करने के बयान पर उन्होंने कहा कि वह उनके धैर्य का सम्मान करें, वह प्रतिष्ठित पद पर बैठी हैं।
जनता की भावना को भड़का कर राजनीति करना ही bjp का काम है!कोई जन हित का काम तो है नही इनके पास्! जनता को एसे नेताओ को सबक सिखाना चाहिए
गौरतलब है कि फिल्म को लेकर करणी सेना और राजपूत महासभा ने मोर्चा खोल दिया है। इन संगठनों का कहना है कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसके विरोध में गुड़गांव-मेवात एरिया के राजपूत बाहुल्य गांव के ठाकुर लामबंद होने लगे हैं। श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने इन्हें एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फिल्म में रानी पद्मावती के किरदार को लेकर नाराज संगठनों के प्रतिनिधियों की शनिवार को भोंडसी में बैठक हुई। इसमें यूपी, राजस्थान और हरियाणा से कई प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। महासभा की अध्यक्षता सूबेदार ओमप्रकाश ने की। इसमें करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र कालवी ने कहा कि हम पत्र लिखकर प्रधानमंत्री जी से आग्रह करेंगे कि इस मुद्दे पर वह कुछ बोलें। उन्होंने कहा कि सरकार हमसे है हम सरकार से नहीं।
हरियाणा बीजेपी प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू ने कहा कि फिल्म को किसी भी हाल में प्रदेश में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। पंचायत में कहा गया कि 4 प्रदेशों ने इस फिल्म पर पूरी तरह से बैन कर दिया है, लेकिन हरियाणा सरकार ने अभी तक इस फिल्म को बैन नहीं किया है। पंचायत में इस बात पर जोर दिया गया कि हरियाणा सरकार से आग्रह किया जाएगा कि वह इस फिल्म पर बैन लगाए। पंचायत में मौजूद लोगों ने कहा कि किसी को भी किसी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का हक नहीं है।
महासभा में पहुंचे सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को भी अपने विचार रखने चाहिए। इस मौके पर अरिदमन सिंह बिल्लू, भोंडसी के पूर्व सरपंच संजय राघव, क्षत्रिय महासभा के पूर्व प्रधान जतन वीर राघव, हरियाणा विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, किशोर यादव, सतवीर पहलवान आदि मौजूद थे। बता दें कि श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने पद्मावती फिल्म के विरोध में 1 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। इससे पहले राजपूत समुदाय की महापंचायत व जनसभा होगी। इसमें विरोध प्रदर्शन व भारत बंद की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
Next article
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक