एस दुर्गा कें सेंसर्ड वर्जन को देखेगा जूरी बोर्ड-केरल हाई कोर्ट के निर्देश के बाद केंद्र ने निर्णय लिया
सनल कुमार शशिधरन की विवादित फिल्म एस दुर्गा की स्क्रीनिंग को लेकर एक बार फिर से विवाद उठ खड़ा हुआ है। केरल हाई कोर्ट के निर्देश के बाद केंद्र ने निर्णय लिया है कि इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) की जूरी के सामने इस फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी। जूरी मेंबर्स को सूचना दी गई है कि गोवा में सोमवार शाम 6 बजे इस फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी।
बता दें कि इस फिल्म में कुछ विवादित सीन्स की वजह से सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस फिल्म को IFFI में दिखाने से मना कर दिया था। बता दें कि इस फैसले के विरोध में जूरी मेंबर्स में से सुजॉय घोष, अपूर्व असरानी और ज्ञान कोरिया ने इस्तीफा दिया था। इससे पहले जूरी ने बिना सेंसर किए वर्जन को देखा था लेकिन अब राहुल रवैल की अध्यक्षता में बनी 10 सदस्यों की टीम सेंसर्ड वर्जन को देखेगी।
नाम इसलिए ही रखा गया होगा कि विवाद खड़ा हो और मुफ्त पब्लिसिटी हो । सस्तेपन की हद है ।
जूरी मेंबर निखिल आडवाणी ने कहा, 'हम में से ज्यादातर लोगों के लिए स्क्रीनिंग मात्र औपचारिकता है। हम इस फिल्म को किसी भी फॉर्म में दिखाए जाने के पक्ष में हैं।' निखिल के अलावा रुचि नारायण भी स्क्रीनिंग में उपलब्ध होंगी। इससे पहले ही शशिधरन ने फिल्म की एक कॉपी ऑर्गनाइजर्स को दे दी है।
Next article
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक