गुजरात चुनाव: पुलिस ने जब्त किया 2 करोड़ की विदेशी शराब
गांधीनगर -गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले यहां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने यहां से 75,968 अवैध शराब की बोतल सीज की हैं। पुलिस के मुताबिक विदेशी शराब की ये बोतलें चुनाव में बांटने के मकसद से लाई गई थीं।
पुलिस का कहना है कि विदेशी शराब की कीमत 2,20,88,000 रुपये है। इसे चुनाव में बांटने के लिए लाया गया था। छापामार कार्रवाई के दौरान राज्य पुलिस ने 24 लाख रुपये के पांच वाहन भी पकड़े। चुनाव अधिकारी के अनुसार इलेक्शन के समय शराब धड़ल्ले से बांटी जाती है। गुजरात में शराब प्रतिबंधित है, इसके बावजूद यहां चुनाव में इसका इस्तेमाल होता है।
गुजरात पुलिस ने हाल ही में चुनाव में शराब वितरण को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई है। यह टीम अवैध रूप से बांटी जा रही शराब को पकड़ने का काम कर रहा है।
गौरतलब है कि गुजरात में 9 और 14 दिसम्बर को चुनाव होने हैं। 18 दिसंबर को वोटिंग होनी है।
Next article
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक