राष्ट्रवादी ताकतों से बचाने' की अपील वाले पत्र पर आर्चबिशप को मिला आयोग का नोटिस
अहमदाबाद -देश को राष्ट्रवादी ताकतों से बचाने के लिए मतदान की अपील वाले पत्र पर चुनाव आयोग ने गांधीनगर के आर्चबिशप को नोटिस जारी किया है। आर्चबिशप थॉमस मैकवान ने बीते सप्ताह एक पत्र लिख कर ईसाई समुदाय के लोगों से देश को 'राष्ट्रवादी ताकतों' से बचाने का अनुरोध किया था। आर्चबिशप ने अपने पत्र में कहा था कि राष्ट्रवादी ताकतों के उभार के चलते देश का लोकंतात्रिक ताना-बना दांव पर है और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में असुरक्षा की भावना है। गुजरात के चुनावी माहौल में इसे बीजेपी के खिलाफ मतदान करने की अपील के तौर पर देखा गया था।
गांधीनगर के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सतीश पटेल ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स को संज्ञान में लेने के बाद चुनाव आयोग ने आर्चबिशप को नोटिस जारी कर कहा है कि वह बताएं कि किस उद्देश्य के तहत उन्होंने ऐसा पत्र लिखा। पटेल ने कहा, 'हमने आर्चबिशप को नोटिस जारी कर पत्र जारी करने को लेकर अपना उद्देश्य स्पष्ट करने को कहा है। हमने जवाब देने के लिए उन्हें कुछ दिनों का वक्त दिया है। उनके जवाब के बाद हम तय करेंगे कि क्या कार्रवाई की जानी चाहिए।'
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले यह पत्र अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं को भ्रमित करने जैसा है, जबकि सूबे में चुनाव आचार संहिता लागू है। उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि यह पत्र चुनाव आचार संहिता लगे होने के दौरान मतदाताओं को भ्रमित करने जैसा है। ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
Next article
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक