सीबीआई ने किया एक और आरोपी को गिरफ्तार: व्यापमं घोटाला
इंदौर। व्यापमं घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो को रविवार को एक और सफलता हाथ लगी है। सीबीआई ने इस मामले में घोटाले के सूत्रधारों में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हिरासत में लेने के बाद सीबीआई ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए गए।
जानकारी के अनुसार रविवार को इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की प्रवेश समिति के तत्कालीन अध्यक्ष अरुण अरोरा को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। भोपाल स्थित सीबीआई की विशेष अदालत से जारी गैर जमानती वारंट की तामीली के चलते अरुण अरोरा को इंदौर के विजय नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अरोरा को यहां एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए गए।
सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के बाद व्यापमं घोटाले मामले में सीबीआई की यह पहली गिरफतारी हैं
Next article
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक