• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details

जीप से पुलिस ने शराब जप्त की-खातेगांव देवास

खातेगांव देवास( श्रवण पवार) पार्षद की तख्ती लगी गाड़ी से हजारों की अवैध शराब जप्त खातेगांव,नेमावर थाना प्रभारी सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए वार्ड क्रमांक 4 गुर्जर धर्मशाला के पास बड़ के पेड़ के नीचे काले रंग की गाड़ी खड़ी दिखी मुखबिर की सूचना पर जीप से पुलिस ने शराब जप्त की पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि काले रंग की जीभ नंबर mp 41 एम क्यू 0007 जिसके नंबर प्लेट के ऊपर सामने की तरफ पप्पू पार्षद लिखा है वह पीछे कांच पर बाबा लिखा है वह कमल के फूल का निशान है उसमें शराब भरकर बिक्री के लिए लाई जा रही है पुलिस को देखते ही ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया जिसमें 5 पेटी देसी शराब प्लेन 3 पेटी देसी मसाला कुल 400 क्वाटर 72 बल्क लीटर कीमत 13750 रु व 1 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 48 क्वार्टर 8 बल्क लीटर कीमत ₹9000 कुल मिलाकर 22750 रुपए व गाड़ी जप्त की गई कार्रवाई में एएसआई शिव यादव प्रधान आरक्षक प्रभुलाल आरक्षक मोहन सिंह शामिल थे
  • Tags

रियाज़ खान चितौड़गढ़ के नेतृत्व में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक