• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details

ग्राम पंचायत सिमारा के बोरना ठाकुर में आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण

संदीप मेहरा पिपरिया ।। ग्राम पंचायत सिमारा के बोरना ठाकुर में आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण पिपरिया sdm मदनसिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी,श्री मति अर्चना साहू एवं ग्रामीण मंडल प्रकोष्ट के अध्यक्ष पुरुषोत्तम रघुवंशी,सरपंच खिलावन सिंह, सचिव अरविंद पटेल ,महिला बाल विकास समन्वय संदीप दुबे,सुपर वाइजर सरिता रघुवंशी,कार्यकर्ता लक्ष्मी गुर्जर सहायिका एवं ग्रामीण जनो की उपस्तिथि में हुआ । माननीय विधायक जी ने कार्यक्रम के संबोधन में आंगनवाड़ी को संस्कार का प्रथम केंद्र बताया एवं प्ले नर्सरी की संज्ञा दी विधायक महोदय ने क्षेत्र के सभी ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सभी ग्रामवासी अपने अपने बच्चों को नियमित आंगनवाड़ी केंद्र पहुचायें।साथ ही विद्यायक महोदय ने कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणों की मांग पर आंगनवाड़ी केंद्र में बाउंड्री वाल एवं नल लगवाने का भी वायदा किया। जनपद अध्यक्ष ने भी आंगनवाड़ी की तारीफ की कार्यक्रम के लोकार्पण के उपलक्ष्य में ग्रामीणों ने भी अपना अपना योगदान दिया आंगनवाड़ी समन्वयक श्री संदीप दुबे ने बताया कि इस अवसर पर sdm महोदय द्वारा सोया बिस्किट के लिए 1100/-,लालजी पटेल द्वारा अलमारी, छोटे पटेल ने 2 झूले,महेंद्र पटेल दीवाल घड़ी,विष्णु पटेल माँ सरस्वती की प्रतिमा,मुरारी पटेल वाटर फिल्टर,मेहरवान पटेल जूता चप्पल स्टैंड,खुमानसिंह पटेल फिसल पट्टी,यूथ क्लब पिपरिया 8 कुर्सी, हरिशंकर पटेल सफाई किट, तारा सिह ठाकुर दरी,खुमान सिहं कुशवाहा घड़ी,डालचंद कुशवाहा सामग्री रखने का स्टैंड,जगदीश पटेल तुलसी पात्र,पंचम सिह 501, भाई जी 201,उपहार स्वरूप प्रदान किये गये ।
  • Tags

रियाज़ खान चितौड़गढ़ के नेतृत्व में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक