राजगढ़: प्रदेश में नई खनन नीति लागू होने के बाद भी अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील का है। जहां अवैध रेत का कारोबार तेजी से चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रविवार को नरसिंहगढ़ बाईपास पर दो डम्पर खड़े थे। जिन्हें नेशनल हाइवे से गुजर रही राजगढ़ एसपी सिमाला प्रसाद ने चौकी के पास खड़े देखा यह डंपर रेत से ओवर लोड दिखे। उसी वक्त एसपी ने अपनी गाड़ी रुकवा कर रेत के इन डम्परों की जानकारी लेकर टीआई से जिला खनिज अधिकारी को बुलवाकर कार्यवाई करने के निर्देश दिए।
पुलिस की सूचना पर राजगढ़ खनिज अधिकारी ने ओवर लोडिंग व बिना रॉयल्टी, अवैध बालू रेत होने की पुष्टि की और जुर्माने की कार्यवाही हेतु कलेक्टर राजगढ़ को प्रतिवेदन देने की बात कही।
पकड़े गए रेत के डम्पर में एक डम्पर रायसेन जिले के GPS कंस्ट्रक्शन के नाम से दर्ज है तो वही दूसरा डम्पर बरखेड़ा भोपाल निवासी शुभम राजपूत के नाम से दर्ज होने की जानकारी है।
सूत्रों की माने तो अधिकारी जुर्माना लगाकर मामले को रफादफा करने की कोशिश कर रहे है, वही ऐसी खबरें भी आ रही है कि इस मामले में बड़ी कार्यवाही कि जा सकती है और पकड़े गए डम्पर राजसात किए जा सकते है।