चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बिन्दकी नगर पालिका के प्रत्याशी के प्रचार में आये सूबे के डिप्टी सीएम डाक्टर दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर लगाया निशाना
फतेहपुर : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बिन्दकी नगर पालिका के प्रत्याशी के प्रचार में आये सूबे के डिप्टी सीएम डाक्टर दिनेश शर्मा ने विपक्ष को निशाने पर रखते हुए जहां विपक्षी एकता पर सवाल उठाये वहीं पालिका चेयर मैन को कुर्ता और सभासदों को पाजामे की संज्ञा दे डाली।
अंतिम चरण 29 नवम्बर को फतेहपुर में होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन आये सूबे के डिप्टी सीएम डाक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी गंगा राम की तुलना गंगा और राम से करते हुए मोक्षदायक बता डाला। गुजरात चुनाव से सम्बंधित एक सवाल पर कहा कि गुजरात मोदी का था, है और रहेगा। उन्होने कहा कि अब तक मिली सीटों से भी अधिक सीटें मिलेगी, भाजपा की जीत का रिकार्ड टूटेगा। नेताओं द्वारा चुनाव आचार संहिता तोड़ने के मामले पर कहा कि सभी राजनीतिक दलो और नेताओ को आचार संहिता का पालन करना चाहिये। राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होने कहा कि मोदी जी की वजह से मंदिर जाने लगे हैं और मोदी जी ने उन्हे कई धार्मिक रिवाज सिखा दिये है।
राम मंदिर के सवाल पर कहा कि राम मंदिर भाजपा के संकल्प का विषय है, मोदी जी कई बार कह चुके हैं कि सर्वानुमति अथवा न्यायालय के आदेश पर राम मंदिर का निर्माण होगा। उन्होने कहा कि विपक्ष के पास सच का सामना करने का साहस कम बचा है जिससे अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। विपक्ष पर कड़ा हमला बोलते हुए उन्होने कहा कि मुलायम एक कारसेवक नहीं हजारों कारसेवकों को गोली मरवाने की बात चिल्लाकर कहते हैं उन्ही का उत्तराधिकारी जनता से वोट मांग रहा है।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अफजल गुरू का गुरू कहता है एक पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री दाउद को अपना भाई बताता है, मोदी की हत्या की सुपारी लेने वाली इशरत जहां को लालू बिहार की बेटी और काश्मीर की आजादी व पाकिस्तान की बात करने वाले कन्हैया कुमार को लालू का बेटा बिहार का बेटा बताता है, ऐसे लोगों को जवाब देने का समय है।
डिप्टी सीएम आज पूरे रौ में दिखे और भावनाओं को उभारकर भाजपा प्रत्याशियों को वोटों का जुगाड़ करने की कोशिश में जमकर बोले।
Next article
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक