• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details

उत्तर प्रदेश चुनाव हलचल- जोर आज़माइश का दोर

फतेहपुर- आचार संहिता उल्लंघन,रोड शो के दौरान पुलिस से नोक-झोंक का मामला,अनुमति से अधिक वाहन पर आचार संहिता उल्लंघन का केस,कांग्रेस उम्मीदवार समेत आधा दर्जन कार्यकर्ताओं पर केस,रोड शो में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर भी हुए थे शामिल फैजाबाद-ओवरलोडिंग,बालू खनन में ओवरलोडिंग का मामला,बालू लेकर आ रहे ट्रक से कुचला मासूम, मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने दो ट्रकों में लगाई आग,थरेरु घाट से बालू लाद कर आ रहा था ट्रक,रौनाही थाना क्षेत्र के सराय नामू का मामला कानपुर-नशे में महिला,नशे की हालत में ट्रक में मिली महिला,पुलिस ने ट्रक रोककर महिला को उतारा,मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने महिला को परिजनों को सौंपा,कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र का मामला,कुछ दिन पहले भी मिली थी नशे में धुत महिला,ट्रक चालक महिला को छोड़कर हो गया था फरार अलीगढ़-बदमाशों ने गोली मारी,पूर्व मंत्री जयवीर सिंह के करीबी को बदमाशों ने गोली मारी,जेएन मेडिकल में उपचार के दौरान मौत शशि चौहान की मौत,बन्ना देवी थाना क्षेत्र के नई बस्ती इलाके की घटना वाराणसी-सम्मान समारोह में भावुक हुये कुलपति जीसी त्रिपाठी,काशी हिन्दू विवि में आज मेरे 3 वर्ष पूरे हो रहे-त्रिपाठी,मैं यहां पहले से कुछ सोच कर नहीं आया था-त्रिपाठी,मैंने बीएचयू के नेशनल कैरेक्टर को मेंटेन किया है-वीसी,'नार्थईस्ट से लेकर तमिलनाडु तक के लोगों की नियुक्ति की',अगर कोई गड़बड़ हुई हो तो मै जिम्मेदारी लेता हूं-त्रिपाठी अलीगढ़-एक्सीडेंट में 3 की मौत,तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी,कार सवार 3 लोगों की मौके पर मौत, 4 घायल,घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,खैर थाना क्षेत्र के सोफा गांव के पास की घटना लखनऊ-87 फीसदी अभ्यर्थियों ने दिया CAT 2017,140 शहरों में करीब 2 लाख परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा,यूपी में 43 केंद्र सहित पूरे देश में बनाए गए थे 381 केंद्र फैजाबाद- ट्रक ने मासूम को कुचला, मौके पर हुई मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने दो ट्रकों में लगाई आग रौनाही थाना क्षेत्र के सराय नामू का मामला बाराबंकी- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जनसभा को किया संबोधित ,'शिकारी हिंदू-मुसलमान को आगे कर करते हैं शिकार','ऐसी ताकतों का शिकार होने से मुल्क को बचाना है',जनसभा में प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया रहे मौजूद संभल-पूर्व मंत्री आजम खां ने अफसरों को दी धमकी,नौकरी करनी हो तो चुनाव न करें खराब-आजम प्रदेश में अगली सरकार हमारी होगी-आजम खां,संभल में चुनाव प्रचार के दौरान आजम ने धमकाया बदायूं-तेज रफ़्तार बहान ने बाइक सबार शिक्षामित्र को रौंदा ,शिक्षामित्र की मौक़े पर हुई दर्दनाक मौत बदायूं के बिशौली कोतवाली क्षेत्र की घटना सीतापुर-3 प्रत्याशियों पर केस,चेयरमैन पद की 3 महिला प्रत्याशियों पर केस दर्ज,बीजेपी, सपा व एक अन्य प्रत्याशी पर केस दर्ज,आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप,महोली नगर पंचायत का मामला लखनऊ-यूपी को गोल्ड मेडल,अखिल भारतीय डाक वेटेलिफ्टिंग,पावरलिफ्टिंग,बेस्ट फिजिक चैंपियनशिप,फिरोज यूनुस ने वेटलिफ्टिंग में यूपी को दिलाया गोल्ड मेडल,फिरोज ने क्लीन एंड जर्क और स्नैच में उम्दा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता लखनऊ-शहर में पड़े कम वोट,लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में महज 38.66 फीसदी मतदान,जिले की 8 नगर पंचायत क्षेत्रों में 72.84 फीसदी वोटिंग,शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता अधिक जागरुक जौनपुर-एम्बुलेंस में प्रसव,एम्बुलेंस में महिला ने बच्ची को दिया जन्म,102 एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में डिलिवरी,जच्चा-बच्चा को कराया पास के पीएचसी में कराया गया भर्ती,रामपुर ब्लाक इलाके के ककोपुर गांव का मामला आगरा-दुष्कर्म का प्रयास,अधेड़ ने मासूम के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास,इलाकाई लोगों ने जमकर पीटा,पुलिस को सौंपा,एत्माउद्दौला क्षेत्र के शोभा नगर इलाके का मामला लखनऊ-सीएम योगी की जनसभाएं,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज 3 जनसभाएं,बलरामपुर, महराजगंज और कुशीनगर में जनसभाएं,11.20 बजे छोटा परेड ग्राउण्ड बलरामपुर में जनसभाएं,गणेश शंकर विद्यार्थी कॉलेज महराजगंज में 1 बजे जनसभा,कुशीनगर के पड़रौना में 2.30 बजे जनसभा करेंगे सीएम,निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार,गोरखपुर में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ बलिया-प्रधान को गोली मारी,सांसद आदर्श गांव ओझवलिया के प्रधान को मारी गोली,ग्राम प्रधान को गोली मारकर बदमाश मौके से हुए फरार,परिजनों ने घायल प्रधान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया,पुरानी रंजिश के चलते प्रधान को गोली मारने की आशंका,दुबहर थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव में घटना से सनसनी महराजगंज-बीजेपी प्रत्याशी पर हमला,विधायक अमनमणि के समर्थकों ने उड़ाया आचार संहिता का मखौल,निर्दलीय प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे MLA अमनमणि त्रिपाठी,अमनमणि के समर्थकों ने बीजेपी प्रत्याशी पर बोला हमला,बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में अमनमणि समर्थकों ने की तोड़फोड़,बीजेपी प्रत्याशी पर अमनमणि समर्थकों ने किया हमला,भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव के कार्यक्रम में हुआ हंगामा,अमनमणि के प्रत्याशियों के समर्थन में आए थे दिनेश लाल,नौतनवा से BJP प्रत्याशी जगदीश गुप्ता की तहरीर पर केस दर्ज,विधायक अमनमणि,दिनेश लाल यादव समेत 25 पर मुकदमा
  • Tags

रियाज़ खान चितौड़गढ़ के नेतृत्व में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक