• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details

अवैध कब्जेदारों के हौसले बुलंद, दे रहे जानमाल की धमकी, एसपी से लगाई गुहार

नोयडा। अपनी ही जमीन पर पर दबंगों द्वारा किये जा रहे नाजायज से पीडित सुभाष ने जब विरोध किया तो दबंगो ंने गाली गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी तक दे डाली विवश हो पीडित को एसपी की शरण लेनी पडी। प्रकरण जनपद के थाना फेस 3 सेक्टर 71 अर्न्तगत गढी चौखण्डी का है जहां के निवासी सुभाष चन्द्र पुत्र बाबूराम ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में अपनी पीड़ा बताते ंहुए कहा है कि उसका फेस 3 में एक आवासीय प्लाट है जिस पर वह विगत कई वर्षो से काबिज है उक्त प्लाट पर आने जाने के लिए एक निजी रास्ता उसने अपनी ही भूमि से अपनी सुविधा अनुसार बना रखा है रास्ता मात्र उसके प्लाट तक ही जाता है। सुभाष ने बताया कि उसके प्लाट के दूसरे तरफ कौशलेन्द्र चौधरी पुत्र अज्ञात का निर्माणाधीन मकान है जिसका रास्ता पूर्व से ही निर्धारित है परन्तु उक्त व्यक्ति दबंगई और गुण्डठ के बल पर कुछ अराजक तत्वों के सहयोग से पार्थी के निजी रास्ते पर दरवाजा रखकर सीढियां बना अतिक्रमण कर रहा है जिससे प्रार्थी के आवागमन का एकमात्र रास्ता अवरूद्व हो गया है। जब कौशलेन्द्र को इस बात के लिए मना किया गया तो उसने गाली गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी तक दे डाली, कौशलेन्द्र के उक्त व्यवहार से प्रार्थी के जानमाल का प्रबल खतरा लगातार बना हुआ है तथा मौके पर शान्ति व्यवस्था भी भंग होने की संभावना बन रही है। सुभाष ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है कि उसके निजी रास्ते पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण करने वाले दबंग पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही कर निर्माण रूकवाने की कृपा की जाये। प्रकरण पर जब स्थानीय एसओ से उनके सीयूजी नम्बर पर सम्पर्क कर मामले पर की गयी कार्यवाही की जानकारी चाही गयी तो उनका सीयूजी नम्बर बार बार काल करने के बाद भी नाट रिचेबल बताता रहा।
  • Tags

रियाज़ खान चितौड़गढ़ के नेतृत्व में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक