ये साइबर ठग खुद को बैंक अधिकारी बता लोगों को फोन करते हैं। एटीएम कार्ड को आधार से जोड़ने या एटीएम की अवधि बढ़ाने जैसी बातें कर एटीएम का नंबर, पासवर्ड और अन्य जरूरी जानकारी हासिल कर लेते हैं। इस तरह विभिन्न साइबर अपराधों को ये अंजाम देते हैं। ठगी कर मोटी रकम उड़ाते हैं। करमाटांड़ से ऐसे ही एक अपराधी विक्की मंडल की हालही गिरफ्तारी हुई, जिसके पास से दो महंगी कारों और कैश समेत करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई।
यहां से अब तक एक दर्जन महिला अपराधियों की भी धरपकड़ हो चुकी है। जामताड़ा की एसपी डॉ. जया रॉय ने बताया कि यह गांव ही नहीं बल्कि पूरा जिला साइबर ठगों का अड्डा बन गया है। इस साल लगभग तीन सौ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि दो सौ अपराधियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कभी भी अपने बैंक अकाउंट, एटीएम व पासवर्ड आदि की जानकारी किसी को भी न दें। इस तरह की कॉल आने पर पुलिस व बैंक प्रबंधन को तुरंत सूचित करें।
मंत्री-सांसदों को भी नहीं छोड़ा : झारखंड पुलिस की मानें तो जामताड़ा जिले में 1500 से अधिक युवा संगठित हो विभिन्न साइबर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। परिजनों का समर्थन भी इन्हें मिलता है। पिछले दिनों एक केंद्रीय मंत्री से साइबर ठगों ने करीब 1.80 लाख रुपये ठग लिए थे। दिल्ली पुलिस ने उस मामले में करमाटांड से दो आरोपियों को पकड़ा था। इसी तरह, केरल के एक सांसद से 1.60 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में भी यहां से दो युवकों की गिरफ्तारी हुई थी।