• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details

वकील पर की गोलियों की बौछार-फरीदाबाद

पलवल, जिला अदालत के वकील गांव धामाका निवासी ओमप्रकाश पर गोलियों की बौछार कर दी। घटना उस समय हुई जब कि वह अपने एक साथी के साथ अदालत में जा रहे थे। कार सवार तीन बदमाशों ने उन्हें टक्कर मार कर मोटरसाइकिल से गिरा दिया और उन पर गोलियां दाग दी। गंभीर रुप से घायल वकील को फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल ओमप्रकाश का पुत्र अंकित हत्या के एक मामले में नीमका जेल में बंद है। पुलिस को दिए बयान में वकील के साथी श्यामलाल ने बताया कि वह किसी को पहचान नहीं सका। कार में तीन लोग सवार थे, जिनके पास बंदूकें थी और ओमप्रकाश को गोली मारकर फरार हो गए। उसने मामले की सूचना घायल के परिजनों को दी। जिला बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज से मुलाकात कर आरोपियों की शिनाख्त करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है
  • Tags

रियाज़ खान चितौड़गढ़ के नेतृत्व में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक